Book Title: Chahdhala 1
Author(s): Daulatram Kasliwal
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad

View full book text
Previous | Next

Page 7
________________ छङ्गाना प्रश्न २ - निगोद के कितने भेद हैं ? उत्तर- निगोद के दो भेद हैं- ( १ ) नित्य निगोद, (२) इतर निगोद । नित्य है ? उत्तर- -वह जीवराशि जहाँ के जीवों ने अनादिकाल से अब तक स पर्याय नहीं पाईं, उन्हें निगोद कहते हैं। (भविष्य में त्रस पर्याय पा सकते हैं ।) प्रश्न ४ – नित्य निगोद से जीव किस परिणाम से निकलते हैं ? उत्तर - नित्य निगोद से जीव लेश्या की मन्दता से निकलते हैं । प्रश्न ५ -- इतर निगोद किसे कहते हैं ? उत्तर – जो निगोद से निकलकर अन्य पर्याय पा पुनः निगोद में उत्पन्न हो वह इतर निगोद है । प्रश्न ६ – निगोदिया जीव कहाँ रहते हैं ? उत्तर ---- निगोदिया जीवों के रहने के स्थान भी दो हैं--- (१) सातवें नरक के नीचे एक राजू क्षेत्र कलकल पृथ्वी में । (२) सर्वलोक । प्रश्न ७ – एकेन्द्री जीव के कितने भेद हैं ? उत्तर – (१) पृथ्वीकायिक (३) अग्निकायिक (२) जलकायिक (४) वायुकायिक (५) वनस्पतिकायिक—ये एकेन्द्री के पाँच भेद हैं । निगोद के दुःख और वहाँ से निकलने का क्रम एक श्वास में अठदश बार, जन्म्यो भयो भर्यो दुखभार । निकसि भूमि जल पावक भयो, पवन प्रत्येक वनस्पति श्रयो ||५|| शब्दार्थ - अठदश = अठारह | जन्म्यो = पैदा हुआ । म मरा । भर्यो = सहन किया । निकसि निकलकर । पावक = अग्नि । अर्थ -- इस जीव ने निगोद के भीतर एक श्वास में अठारह बार जन्म लिया और मरण किया तथा अनेक दुःखों को सहन किया । वहाँ से निकलकर पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और वनस्पति जीत्रों में उत्पन्न हुआ । M

Loading...

Page Navigation
1 ... 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 ... 118