________________
पसंद, प्राकृत गुणों की (१४)
है । वह भयंकर दोषवाला है । वर्ना ये जो अणहक्क का भोग लेते हैं, मिलावट करते हैं, वह भी विश्वासघात है
|
२२५
प्रश्नकर्ता : किया, करवाया और अनुमोदन किया, उसमें सबसे नुकसानदेह कौन सा है?
दादाश्री : नुकसानदेह ? किया वही नुकसानदेह है न! जिसने किया, वही पकड़ा जाएगा। अनुमोदन तो, जिस भाव से अनुमोदन किया होगा, उस भाव से उसे फल भोगना पड़ेगा। जगत् किस तरह रुकावट डाल सकता है? गुप्त गुनाह किए हैं इसलिए। मेरे ऐसे कोई गुनाह नहीं हैं तो मुझे कोई रुकावट डालता ही नहीं। 'मुझे क्यों रोका?' ऐसा कहा तो फिर आगे का कुछ दिखेगा ही नहीं।
अतः लोग अपना ही दर्पण हैं, खुद का ही प्रतिबिंब देखने का साधन। इस भाई को मुझसे कोई भी दुःख हो जाए तो समझना है कि मेरी भूल हुई है तो फिर मैं भूल सुधारे बगैर रहूँगा नहीं । कुछ व्यवहारिक भूल हुई हो तो सुधारनी तो पड़ेगी न? लेकिन इसमें करना कुछ नहीं है, लेकिन जानना ही है। जो ज्ञान क्रिया में आ जाए, वही ज्ञान सही है । क्रिया में नहीं आए तो समझना कि यह ज्ञान गलत है।