________________
[१९]
व्यापार की अड़चनें
अड़चनें, करवाएँ प्रगति
'अड़चन आना अच्छी चीज़ है' ऐसा मानोगे तभी आगे बढ़ा जा सकेगा। जब ऐसा मानोगे कि जिसे आप अड़चन कहते हो, वह अच्छी चीज़ है, तब आगे बढ़ पाओगे, वर्ना यदि आप ऐसा कहोगे 'यह अड़चन खराब है' तो वह अड़चन आपको रोक देगी और आपकी प्रगति रुँध जाएगी। अड़चनों को पार करोगे तभी काम हो पाएगा, नहीं तो वे अड़चनें ही आपको रोकेंगी। और अड़चनों की वजह से आप उस पर ' बाखड़ी बाँधोगे तो फिर बरकत नहीं आएगी, कुछ नहीं हो सकेगा।
4
प्रश्नकर्ता : बाखड़ी बाँधोगो' मतलब ?
दादाश्री : जो लोग अड़चन डालते हैं, उनके प्रति यदि मन में ऐसा हो कि 'सामनेवाला ऐसा क्यों करता है?' या फिर यदि ऐसे रास्ते भी करने जाओगे तो उससे कुछ होगा नहीं। लोग तो अड़चन डालेंगे ही, हमें ऐसा मानकर ही आगे बढ़ना है। रास्ते में लोग अड़चन डालेंगे, ऐसा मानकर ही हमें आगे चलना है और फिर लोगों के प्रति वीतराग रहना है। वे लोग अड़चन डालेंगे, उन अड़चनों को पार कर लेना है, और फिर वीतराग रहना है, इतना मानकर ही मोक्षमार्ग में चलना है। फिर भी हमने जो मोक्षमार्ग दिया है, वह बहुत आसान मार्ग है !