________________
.
[ श्रावकधर्म-प्रकाश किसी अन्य के लिये राग नहीं घटाना है। इसलिये धर्मी जीव चतुर्विध दान द्वारा अपने रागको घटाये ऐसा उपदेश है ॥ १२ ॥
अनेक प्रकारके आरम्भ और पापसे भरे हुए गृहस्थाश्रममें पापसे बचने के लिये दान मुख्य कार्य है; उसका उपदेश आगेकी छह गाथाओंमें करेंगे।
)
-- यदितु सम्यनिछे ...
MER
सम्यक्त्वादि रत्नत्रयगुणके धारक ऐसे गुणीजनोंके प्रति धर्मीको प्रमोद आता है; उस रत्नत्रयको तथा उसके आराधक गुणीजनोंको देखकर उसके अन्तरमें प्रेम-हर्ष-उत्साह और बहुमान उत्पन्न होता है, उसे वात्सल्य उल्लसित होता है। गुणीजनोंके प्रति जिसे प्रमोद न आवे, तो समझो कि उस जीवको गुणोंकी महिमाकी खबर नहीं, उसे अन्तरमें गुण प्रगटे नहीं। अपनेमें
जिसे गुण प्रगटे हों उसे वैसे गुण अन्यमें देखकर प्रमोद आये - बिना नहीं रहता।
8993989