Book Title: Prakrit Vyakarana
Author(s): Hemchandracharya, K V Apte
Publisher: Chaukhamba Vidyabhavan

View full book text
Previous | Next

Page 369
________________ -३५० टिप्पणियां २२म्० थू-मराठी मे थू। २.२०१ रे हिअय मडहसरिआ-रे हृदय मृतक सदृश; अथवा:-रे हृदय मडह ( = अल्प )-सरित् । पहले वर्णान्तर के लिए 'मडव-सरिसा' ऐसे शब्द आवश्यक थे। सडह शब्द अल्प नर्थ में देशी शब्द है। २.२०२ हरे-अरे शब्द में ह का आदिवांगम होकर हरे शब्द बना, ऐसा कहा जा सकता है। २.२०३ ओ-मराठी में ओ । तत्तिल्ल-यह तत्पर के अर्थ मे देशी शब्द है । विकल्पे सिद्धम्-उत यह एक विकल्प दिखाने वाला अव्यय है; सूत्र १.७७२ के अनुसार उसका ओ होता है । इस लिए विकल्प दिखाने वाला ओ अव्यय उत को होने वाले आदेश से सिद्ध हुआ है । १.२०४ श्लोक १-धूर्त लोग तरुण स्त्रियों का हृदय चुराते हैं (हरण करते हैं), तथापि भी वे उनके द्वेष के पात्र नहीं होते हैं; यह आश्चर्य है। अन्य जनों से (कुछ) अधिक होने वाले ये धूर्तजन कुछ रहस्य जानते हैं। श्लोक २-( अच्छा!)। यह सुप्रभात हुई। आज हमारा जीवित सफल हुआ। तेरे जाने के बाद केवल यह ( स्त्री ) खिन्न नहीं होगी। सप्फलं—सूत्र २.७७ देखिए । जी-जीवित शब्द में सत्र १ २७१ के अनुसार 'वि' का लोप हुआ। जूरिहिई--सूत्र ३.१६६ देखिए । श्लोक ३-उसके ही वेही गुण अब; अरेरे, धीरज नष्ट करते हैं, रोमांच बढ़ाते हैं, और पीड़ा देते हैं । अहो, यह भला किस तरह होता है ? रणरणय-यह शब्द पीडा इत्यादि अर्थों में देशी शब्द है। श्लोक ४--अरेरे, उसने मुझे ऐसा कुछ किया कि में वह किसको । भला ) कैसे कहूँ ? साहेमि-साह शब्द कथ् धातु का आदेश हैं । ( सूत्र ४२ देखिए )। २.२०५ पेच्छसि-तेच्छ शब्द दृश् धातु का आदेश है ( सूत्र ४१८१ देखिए )। २.२०६ मुच्चइ-मुच्च शब्द मुंच (/मुच्) धातु का कर्मणि अंग है। २.२०८ पारिज्जइ-पारिज्ज शब्द पार धातु का कर्मणि अंग हैं । और पार धातु शक् धातु का आदेश है ( सूत्र ४.८६ देखिए )। २.२११ श्लोक १--निमल पाचू के पात्र में रखे हुए शंख शुक्ति के समान, कमलिनी के पत्र के ऊपर निश्चल और हलचल रहित बलाका शोभती है। रेहइरेह शब्द राज धातु का देश है ( सूत्र ४.१०० देखिए )। पक्षे पुलआदयः-पश्य (= देख) इश अर्थ का उअ व्यय न प्रयुक्त हो, तो पुलअ इत्यादि जो दृश् धातु के लादेश होते हैं ( सूत्र ४.१८१ देखिए ), उनके आज्ञार्थी रूप प्रयुक्त हो सकते हैं। For Private & Personal Use Only Jain Education International www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 367 368 369 370 371 372 373 374 375 376 377 378 379 380 381 382 383 384 385 386 387 388 389 390 391 392 393 394 395 396 397 398 399 400 401 402 403 404 405 406 407 408 409 410 411 412 413 414 415 416 417 418 419 420 421 422 423 424 425 426 427 428 429 430 431 432 433 434 435 436 437 438 439 440 441 442 443 444 445 446 447 448 449 450 451 452 453 454 455 456 457 458 459 460 461 462