Book Title: Prakrit Vyakarana
Author(s): Hemchandracharya, K V Apte
Publisher: Chaukhamba Vidyabhavan

View full book text
Previous | Next

Page 424
________________ प्राकृतव्याकरण- चतुर्थपाद यहाँ "झलक्किम में से झलक्क धातु तापय् धातु का आदेश है । चडल्लउ --सूत्र ४४२९-४३० देखिए । झलक्क -- मराठी में झलकणे । प्रिया ) दो पग चल कर लौट आए, तब सर्वं खाने -वाले ( अग्नि ) का जो शत्रु ( यानो पानी, समुद्र ), उससे उत्पन्न हुआ जो चन्द्र, उसके किरण परावृत्त होने लगे ( चन्द्र का अस्त होने लगा ) । श्लोक ३ -- जब प्रेम ( आदेश है । अभडवंअनुसार यावत् शब्द का यहाँ अब्भडवंचिउ में अब्भडवंच धातु अनुगम् धातु का चिउ--सूत्र ४ ४३९ देखिए | जावं - - सूत्र ४४०६ के जाम ऐसा वर्णान्तर होता है; फिर सूत्र ४ ३९७ के अनुसार जावँ होता है । सव्वासरिउ सम्भव -- सर्वाशन यानी सर्वभक्षक अग्नि, यहाँ वडवानल; उसका शत्रु पानी यहाँ समुद्र; उस समुद्र से उत्पन्न हुआ चन्द्र । तावं - - सूत्र ४४०६, ३९७ देखिए । श्लोक ४ - - हृदय में सुन्दरी शल्य के समान चुभती है; गगन में मेघ गरज रहा है; वर्षा ( ऋतु ) की रात में प्रवासियों के लिए यह महान् संकट है । ४०५ यहाँ खुसुक्क धातु झल्यायते का और घुडुक्कर धातु गर्जति का आदेश है । गोरडी--सूत्र ४'४२९, ४३१ देखिए । खुडुक्कइ - - मराठी में खुडुक होऊन बसणे । "पवासुअ - - सूत्र १४४ देखिए । एहु - सूत्र ४०३६२ देखिए । श्लोक ५ - हे अम्मा, ( ये मेरे ) स्तन वज्रमय हैं; ( कारण ) वे नित्य मेरे प्रियकर के सामने होते हैं, और समरांगण में गजसमूह नष्ट करनेके लिए जाते हैं । आदेश है । भज्जिउ-- सूत्र ४·४३९ के यहाँ हेत्वर्थक धातुसाधित अव्यय के रूप यहाँ यन्ति में थ धातु स्था धातु का अनुसार होने बाला यह पू० का० ध० अ० प्रयुक्त किया है । में श्लोक ६--- यदि बापकी भूमि ( संपत्ति ) दूसरेके द्वारा छीन ली जाय, तो पुत्र के जन्म से क्या लाभ / उपयोग ? और उसके मरने से क्या हानि ? यहाँ चंपिज्जइ में चंप धातु आक्तम् धातु का आदेश है । बप्पीकी - बप्प - ( देशी शब्द ) - बाप । चंप - मराठी में चापणे । श्लोक ७ – सागरका वह उतना जल और वह उतना विस्तार । परंतु थोडी भी तृषा दूर नहीं होती । पर वह व्यर्थ गर्जना करता है । यहाँ घुट्टुअइ धातु शब्दायते धातु का आदेश है | ( यहाँ धुधुअइ ऐसा भो पाठभेद है ) । तेत्तिउ - सूत्र २०१५७ देखिए । तेवडु – सूत्र ४४०७ देखिए । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 422 423 424 425 426 427 428 429 430 431 432 433 434 435 436 437 438 439 440 441 442 443 444 445 446 447 448 449 450 451 452 453 454 455 456 457 458 459 460 461 462