Book Title: Prakrit Vyakarana
Author(s): Hemchandracharya, K V Apte
Publisher: Chaukhamba Vidyabhavan

View full book text
Previous | Next

Page 428
________________ प्राकृतव्याकरण-चतुर्थपाद ४०९ केत्तिल में ( सूत्र २.१५७ ) भिन्न स्वर आकर ( सूत्र ४.३२९ ) एतुल केत्तल वर्णान्तर हुआ है। ४.४०९ श्लोक १--परस्पर युद्ध करने वालों में से जिनका स्वामी पीड़ित हुआ, उन्हें जो अन्न ( शब्दश:--मूंग ) परोसा गया वह व्यर्थ हो गया। यहाँ अवरोप्पर में आदि अकार आया है। मुग्गडा--सूत्र ४४२९ देखिए । जोहन्ताहं--इस पाठ के बदले जो अन्ताहं पाठ डां० १० ल० वैद्य जी ने स्वीकृत किया है । गजिउ -मराठी में गांजणे, गांजलेला । ४°४१. उच्चारणस्य लाघवस्-ए और ओ का ह्रस्व उच्चारण उनके स्थान पर इ और उ लिखकर अथवा उनके शीर्ष पर यह चिह्न रखकर (एँ, ओ ) दिखाया जाता है । उदा०-सुधे का हस्व उच्चारण सुधिं ऐसा ४ ३९६२ में दिखाया गया है । तो, दुल्लहहों में ओ का ह्रस्व उच्चारण इस चिह्न से दिखाया है । ४.४११ उंहु...'लाघवम्--इन अनुस्वारान्तों का उच्चारण-लाघव होकर, उसका होनेपाला सानुनासिक उच्चारण इस चिन्ह से दिखाया जाता है । उदा०उं, हूँ इत्यादि । यहाँ आगे दिये उदाहरणों में तुच्छउँ, किज्जर में उं का, तरुहुँ में हुँ का, जहिं में हिं का और तणहँ में हं का उच्चार-लाघव है। ४°४१२ मकाराकान्तो भकार :-मकार से युक्त भकार यानी म्भ । श्लोक १-हे बाह्मण, जो सर्व अंगों मैं ( प्रकारों में ) निपुण हैं ऐसे जो कोई नर होते हैं, वे दुर्लम/बिरला होते है। जो वक्र (बाँके) हैं वे वंचक होते हैं; जो सीधे होते हैं, वे बैल होते हैं । यहाँ बम्भ में म्ह का म्भ हुआ है। छइल्ल--हिंदी में छला। उज्जुअ--ऋजु शब्द में से ऋ का उ ( सूत्र १.१३१ ) और ज् का द्वित्व ( सूत्र २९८ ) होकर हुए उज्जु शब्द के आगे स्वार्थे अ आया है । बइल्ल--हिंदी मराठी में बैल । '४१४ श्लोक १--वे दीर्घ लोचन अन्यही (= कुछ औरही) हैं; वह भुजयुगल अन्यही है; वह घन स्तनों का भार अन्य ही है, वह मुखकमल अन्य ही है; केशकलाप अन्यही है; और गुण और लावण्य का निधि ऐसे उस संदरी को (नितम्बिनी) जिसवे बनाया, वह विधि (ब्रह्मदेव) भी प्रायः अन्यही है। यहाँ प्रायस् शब्द को प्राउ आदेश हुआ है। श्लोक २--प्रायः मुनियों को भी भ्रांति है, वे केवल मणि गिनते हैं, ( परन्तु ) वे अब भी/अद्यापि अक्षर और निरामय ऐसे परमपद में नहीं लीन हुए हैं। ___ यहाँ प्रायस् को प्राइव आदेश हैं । भन्तडी--भन्ति शब्द के आगे सूत्र ४१४२९ के अनुसार स्वार्थे अड प्रत्यय आया और वाद में सूत्र ४.४३१ के अनुसार स्त्रीलिंग का Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 426 427 428 429 430 431 432 433 434 435 436 437 438 439 440 441 442 443 444 445 446 447 448 449 450 451 452 453 454 455 456 457 458 459 460 461 462