Book Title: Prakrit Vyakarana
Author(s): Hemchandracharya, K V Apte
Publisher: Chaukhamba Vidyabhavan

View full book text
Previous | Next

Page 406
________________ प्राकृतव्याकरण-चतुर्थपाद यहाँ वच्छहे इस पंचमी एकवचन में हे आदेश है। वच्छुह गृण्हइ-वच्छहु में हु आदेश है। गृण्हइ-सूत्र ४.३९४ देखिए । फलई-सत्र ४.३५३ देखिए । तो--सूत्र ४०४१७ देखिए । जिव--सूत्र ४०४०१, ३९७ देखिए। ___४३३७ श्लोक १ --ऊँचा उडान करके ( बाद में नीचे ) गिरा हुआ खल ( दृष्ट ) पुरुष अपने को ( तथा अन्य ) जनों को मारता है। जैसे, गिरि-शिखरों से गिरी हुई शिला ( अपने साथ ) अन्यों को भी चूर-चूर कर देती है। ___ यहाँ 'सिंग इस पंचमी अ० व० में हुँ आदेश है। दूरुड्डाणे-सूत्र ४.३३३, ३४२ देखिए । जिह-सूत्र ४.४०१ देखिए। ४.३३८ श्लोक १--जो अपने गुणों को छिपाता है और दूसरों के गुणों को प्रकट करता है, ऐसे ( इस ) कलियुग में दुर्लभ होने वाले उस सज्जन को में पूजा करता हूँ। यहाँ परस्सु, तसु, दुल्लहहो, सुअणस्सु इन षष्ठी एकवचनों में सु, हो और स्सु ये आदेश हैं । ह'-सूत्र ४.३७५ देखिए । ___ किज्जउँ--सूत्र ४.३८५ देखिए । ४.३३९ श्लोक १-तृणों को तीसरा मार्ग ( अथवा तीसरी दशा) नहीं होती; वे अवट के कुएं के किनारे पर उगते हैं (शब्दशः-रहते हैं ); उन्हें पकड़ कर लोग (अवट ) पार करते हैं; अथवा उनके साथ वे स्वतः ( अवट में ) डूब जाते हैं। इस श्लोक के बारे में टीकाकार कहता है-अन्योऽपि यः प्रकार-द्वयं कर्तुकामो भवति स विषमस्थाने वसति । प्रकारद्वयं किम् । म्रियते वा शत्रून् जयति वा इति भावार्थः । __यहाँ तण, इस षष्ठी अनेकवचन में हं आदेश है। लग्गिवि-सूत्र ४.४३९ देखिए। ४.३४० श्लोक १-पक्षियों के लिए वन में वृक्षों पर पक्व फल देव निर्माण करता है; ( उनके उपभोग का ) वह सुख अच्छा है। परन्तु खलों के वचन कानों में प्रविष्ट होना ( अच्छा ) नहीं। यहाँ तरुहुँ और सउणिहें इन षष्ठी अनेकवचनों में हैं और हं आदेश हैं । सो सुक्ख-यहाँ सुक्ख शब्द पुल्लिग में प्रयुक्त किया है ( सूत्र ४°४४५ देखिए )। कण्णाहि-सूत्र ४.३४७ देखिए । प्रायो.. ..-प्रायः का अधिकार होने से, क्वचित् सुप् प्रत्यय को भी हुँ आदेश होता है। सुप् के नियमित आदेश सूत्र ४.३४७ में दिए हैं। For Private & Personal Use Only Jain Education International www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 404 405 406 407 408 409 410 411 412 413 414 415 416 417 418 419 420 421 422 423 424 425 426 427 428 429 430 431 432 433 434 435 436 437 438 439 440 441 442 443 444 445 446 447 448 449 450 451 452 453 454 455 456 457 458 459 460 461 462