________________
उदाहरण वाक्य:
वीसा (तीनों लिंगों में समान) (पु) वीसा बालआ पढन्ति = बीस बालक पढ़ते हैं। ... (स्त्री) वीसा साडीओ सन्ति = बीस साड़ियाँ हैं। (नपुं) वीसा खेताणि सन्ति = बीस खेत हैं।
सद्धि (तीनों लिंगों में समान) (पु) सट्ठी पुरिसा गच्छन्ति
साठ आदमी जाते हैं। (स्त्री) सट्ठी जुवईओ गायन्ति = साठ युवतियाँ गाती हैं। (नपुं) सट्ठी फलाणि सो गेण्हइ = . साठ फलों को वह लेता है।
(च) सौ, हजार, लाख नि. ७२ : निम्नलिखित संख्या शब्दों के रूप नपुंसकलिंग अकारान्त शब्दों के समान ।
चलते हैं :सय =. सौ तिसय = तीन सौ . . दुसय = . * दो सो सहस्स = (एक) हजार नवसय =
लक्खः = (एक) लाख प्राकृत में अनुवाद करो :
___ मनुष्य के शरीर में एक आत्मा है। उसकी दो आँखें हैं। तुम्हारी तीन पुत्रियाँ हैं। ये चार पुस्तकें मेरी हैं। महावीर के पाँच शिष्य हैं। इस गाँव में सत्तर लोग रहते हैं। मेरे विद्यालय में नव्वे छात्र हैं। इस नगर में एक हजार पुरुष हैं। हिन्दी में अनुवाद करो :
इमम्मि नयरे तिण्णि नईओ सन्ति। सत्त उदही सन्ति । चउद्दह भुवणाणि सन्ति । पण्णासा जणा तम्मि नयरे वसन्ति । अट्ठारह पुराणा पसिद्धा सन्ति । तम्मि खेते तिसयाणि बालआ खेलन्ति । ताए लताए वीसा पुप्फाणि संति । इमम्मि कार गरे चत्तारि चोरा संति । सत्त दीवा होन्ति । सट्ठी बालआ पढमाए पढन्ति ।
१०४
प्राकृत स्वयं-शिक्षक