________________
पाठ.
७६
कर्मवाच्य क्रिया-प्रयोग :
वर्तमानकाल तेण अहं पासीअमि/पासिज्जमि = उसके द्वारा मैं देखा जाता हूँ। निवेण अम्हे पासीअमो/पासिज्जमो = राजा के द्वारा हम देखे जाते हैं। मए तुम पासीअसि/पासिज्जसि = मेरे द्वारा तुम देखे जाते हो। तुम्हे पासीअइत्था/पासिज्जित्था = तुम सब देखे जाते हो। तुमए सो पासीअइ/पासिज्जइ = तुम्हारे द्वारा वह देखा जाता है।
साहुणा ते. पासीअंति/पासिज्जंति = साधु के द्वारा वे सब देखे जाते हैं। उदाहरण वाक्य : .
जुवईए बालओ पासीअइ = युवती के द्वारा बालक देखा जाता है। मए घडो करीअइ = मेरे द्वारा घड़ा बनाया जाता है। तेण पोत्थअं पढिज्जइ = उसके द्वारा पुस्तक पढ़ी जाती है। बहूए देवो अच्चीअइ = बहू के द्वारा देव पूजा जाता है। पुरिसेण पत्तासि लिहिज्जति = आदमी के द्वारा पत्र लिखे जाते हैं। निवेण तुमं पुच्छिज्जसि = राजा के द्वारा तुम पूछे जाते हो। . तेहि भिच्चो पेसिज्जइ = उनके द्वारा नौकर भेजा जाता है।
बालाए चुण्णं पीसिज्जइ = बालिका के द्वारा आटा पीसा जाता है। 'हिन्दी में अनुवाद करो :
बालएण फलाणि भुंजीअंति। तुमए किं कज्जं करीअइ। आयरिएण गंथाणि लिहिज्अंति। तेहि पुत्तेण सह बहू ण पेसिज्जइ। साहुणा सया झाणं करिज्जइ । प्राकृत में अनुवाद करो : . . . तुम्हारे द्वारा जल पिया जाता है। उसके द्वारा चित्र देखा जाता है। बालक के द्वारा पुस्तकें पढ़ी जाती हैं। विद्वान् के द्वारा मैं पूछा जाता हूँ। हम सबके द्वारा साधु नमन किया जाता है। उनके द्वारा तुम भेजे जाते हो। विद्या के द्वारा वह जाना जाता है। साधु द्वारा संयम पाला जाता है। राम के द्वारा सेतु बाँधा जाता है। गुरु द्वारा शिष्य ताड़ित किया जाता है। भ्रमर द्वारा फूल सुंघा जाता है। क्रियाकोश :
अइकम्म = उल्लंघन करना आकंद = रोना-चिल्लाना अक्ख = कहना
आयण्ण = सुनना अणुकंप = दया करना
अतिकंख = इच्छा करना अणुमण्ण = अनुमति देना
अवमण्ण = तिरस्कार करना अवरज्झ = अपराध करना अभिलस = चाहना
खण्ड १