Book Title: Jainendra Siddhanta kosha Part 1
Author(s): Jinendra Varni
Publisher: Bharatiya Gyanpith

View full book text
Previous | Next

Page 451
________________ उपशम १. उपशम निर्देश जाने पर नियमसे कर्म पुन उदयमें आ जाते है और जीवके परिणाम पुन गिर जाते हैं। उपशम-करणका सम्बन्ध केवल मोहकर्म व तजन्य परिणामोसे ही है, ज्ञानादि अन्य भावोसे नहीं, क्योकि रागादि विकारोमें क्षणिक उतार-चढाव सम्भव है। कर्मों के दबनेको उपशम और उससे उत्पन्न जोवके शुद्ध परिणामोको औपशमिक भाव कहते हैं। १. उपशम निर्देश १ उपशम सामान्यका लक्षण २ सदवस्थारूप उपशमका लक्षण ३ प्रशस्त व अप्रशस्त उपशम ४ उपशमके निक्षेपोकी अपेक्षा भेद * निक्षेपो रूप भेदोके लक्षण -दे निक्षेप ५ नो आगम भाव उपशमका लक्षण ६ उपशम व विसयोजनामे अन्तर * अनन्तानुबन्धी विसंयोजना -दे विसयोजना * त्रिकरण परिचय -दे. करण ३ ।। * अन्तरकरण विधान --दे अतरकरण * स्थितिबन्धापसरण --दे अपकर्षण ३ * मोहोपशम व आत्माभिमख परिणाममे केवल भाषा का भेद है दे उपशम ६/१ २ दर्शनमोहका उपशम विधान १ प्रथमोपशम सम्यक्त्वकी अपेक्षा स्वामित्व २ प्रथमोपशममे दर्शनमोह उपशम विधि * अनादि मिथ्यादृष्टि केवल एक मिथ्या बका ही और सादि मिथ्यावष्टि १, २ या ३ प्रकृतियोका उपशम करता है -दे. सम्यग्दर्शन IVR ३ मिथ्यात्वका त्रिधाकरण ४ द्वितीयोपशमकी अपेक्षा स्वामित्व ५ द्वितीयोपशमकी अपेक्षा दर्शनमोह उपशमविधि * द्वितोयोपशम सम्यक्त्वमे आरोहक सम्बन्धी दो मत -दे सम्यग्दर्शन IV/३/४ ६ उपशम सम्यक्त्वमे अनन्तानुबन्धीकी संयोजनाके विधि निषेध सम्बन्धी दो मत * पुनः पुन' दर्शनमोह उपशमानेकी सीमा -देसम्यग्दर्शन IV)२ ३ चारित्रमोहका उपशम विधान १ चारित्रमोहकी उपशम विधि * पुनः पुनः चारित्रमोह उपशमानेकी सीमा-दे. सयम २ ४ उपशम सम्बन्धी कुछ नियम व शंकाएँ १ अ तरायाममे प्रवेश करनेसे पहले मिथ्यात्व ही रहता है २ उपशान्त-द्रव्यका अवस्थान अपूर्वकरण तक ही है, ऊपर नही ३ नवकप्रबद्धका एक आवली पर्यन्त उपशम सम्भव नही ४ उपशमन काल सम्बन्धी शंका * दर्शन व चारित्रमोहके उपशामककी मृत्यु नही होती -दे. मरण ३ * उपशम श्रेणीमे कदाचित् मृत्यु सम्भव -दे मरण ३ * मोहके मन्द उदयमे ही यथार्थ पुरुषार्थ सम्भव है दे कारण III/६ ५ उपशम विषयक प्ररूपणाएँ १ मलोत्तर प्रकृतियोकी स्थिति आदिमे उपशम विषयक प्ररूपणाएँ * दर्शन चारित्र मोहके उपशामको सम्बन्धी सत्, संख्या, क्षेत्र, स्पर्शन, काल, अन्तर, भाव व अल्पबहुत्वरूप आठ प्ररूपणाएं -दे वह वह नाम ६ औपशमिक भाव निर्देश १ औपशमिक भावका लक्षण २ औपशमिक भावके भेद-प्रभेद * क्षायोपशमिक भावमे कथंचित औपशमिकपनेका विधि निषेध -दे.क्षयोपशम * गणस्थानो व मार्गणा स्थानोमे यथासम्भव भावोंका निदंश -दे, बह वह नाम * अपूर्वकरण गुणस्थानमे किसी भी कर्मका उपशमन होते हुए भी वहाँ औपशमिक भाव कैसे कहा गया -दे. अपूर्वकरण ४ * औपशमिक भाव व आत्माभिमुख परिणाममे केवल भाषाका भेद है-दे.औपशमिक भावका लक्षण * औपशमिक भाव जीवका निज तत्व है १. उपशम निर्देश १.उपशम सामान्का लक्षण ध:/४,१.४५/११/२३६ उदए सकम उदए चदुसु वि दादु कमेण णो सक्क । उवसंत च णिधत्तं णिकाचिदं चावि जं कम्म । - जो कर्म उदय में नही दिया जा सके, वह उपशान्त कहलाता है। (ध १५/४/२७६); (गो क / ४४०/५६३) स सि २/१/१४६/५आत्मान कर्मण' स्वशक्ते कारणवशादनुभूतिरुपशम । यथा क्तकादिद्रव्य बन्धादम्भसि पङ्कस्य उपशम । आत्मामें कम की निजशक्तिका कारणवश प्रगट न होना उपशम है। जैसे कतक आदि द्रव्यके सम्बन्धसे जल में काचडका उपशम हो जाता है। रा वा. २/१/१/१००/१० यथा सकलुषस्याम्भस कतकादिद्रव्यस पद्ि अध प्रापितमलद्रव्यस्य तत्कृतकालुष्याभावात् प्रसाद उपलभ्यते, तथा कर्मण कारणवशादनुभूतस्वबीर्यवृत्तिता आत्मनो विशुद्विरुपशम । --जैसे कतकफल या निर्मलीके डालने से मैले पानीका मैल नीचे बैठ जाता है और जल निर्मल हो जाता है, उसी तरह परिणामोंकी विशुद्धिसे कर्मोकी शक्तिका अनुभूत रहना अर्थात् प्रगट न होना. उपशम है । (गो जी /जो.प्र८/२६/१२) जनेन्द्र सिद्धान्त कोश Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 449 450 451 452 453 454 455 456 457 458 459 460 461 462 463 464 465 466 467 468 469 470 471 472 473 474 475 476 477 478 479 480 481 482 483 484 485 486 487 488 489 490 491 492 493 494 495 496 497 498 499 500 501 502 503 504 505 506