________________
52
कण्हा कटभू
कहा कटभू (कृष्णकटभी) कृष्णपुष्प वाली
कटभी |
रा० भ० २३/१
देखें कण्हकडबू शब्द ।
कण्हासोय
कण्हासोय (कृष्णाशोक) काला अशोक,
रा० जीवा० ३/२७८ विमर्श - प्रस्तुत प्रकरण में कण्हासोय शब्द काले वर्ण की उपमा के लिए प्रयुक्त हुआ है। अशोक की पक्की फलियों का रंग काला होता है। फलियों के रंग के आधार पर अशोक को काला कहा गया है ।
विवरण- फलियां ४ से १० इंच लंबी और १ से २ इंच चौड़ी, सिरस की फली जैसी ज्येष्ठमास में लगती है । फली के अंदर बीज ४ से १० तक होते हैं। फलियां कोमल अवस्था में गहरे जामुनी रंग की और पकने पर काले वर्ण की हो जाती है।
(धन्वन्तरि वनौषधि विशेषांक भाग १ पृ० २७६ )
www.
कतमाल
कतमाल (कृतमाल) छोटा अमलतास ।
कृतमालः (पु०) हस्वारग्वधे
कृतमाल के पर्यायवाची नाम
आरग्वधे कृतमालः, कर्णिकारः सुपर्णकः ।। ६७ ।। पीतपुष्पो दीर्घफलः, शम्याक श्चतुरङ्गुलः । व्याधिहा रेवतश्चूली, प्रग्रहो राजपादपः ।। ६८ ।। आरोग्यशिम्बिका कर्णी, स्वर्णशेफालिकेत्यपि ।। आरग्वध, कृतमाल, कर्णिकार, सुपर्णक, पीतपुष्प, दीर्घफल, शम्याक, चतुरङ्गुल, व्याधिहा, आरेवत, चूली, प्रगह, राजपादप, आरोग्यशिम्बिका, कर्णी, स्वर्णशेफलिका ये कृतमाल के नाम हैं ।
( सटीक निघंटुशेष १/६७,६८,६६ पृ० ५५.५६)
Jain Education International
जीवा० ३ / ५८२ जं० २/८
कर्णिकारवृक्षे ।
(वैधक शब्द सिन्धु पृ० ३०६ )
देखें कणियाररुक्ख शब्द ।
जैन आगम वनस्पति कोश
कच्छुल
कच्छुल (कच्छुरा ) महाबला देखें कच्छुल शब्द |
कत्थुलगुम्म (
DOO
कत्थुलगुम्म )
विमर्श - प्रस्तुत
जीवा० ३ / ५८० जं० २/१० प्रकरण जीवाजीवाभिगम (३ / ५८०) और जंबूद्वीप प्रज्ञप्ति ( २/१०) में समान पाठ है। प्रज्ञापना १/३८/१,२,३ श्लोक में गुल्म वाचक जितने शब्द हैं वे ही सब शब्द उसी क्रमसे जीवाजीवाभिगम और जंबूद्वीप प्रज्ञप्ति में हैं। केवल एक दो स्थान पर शाब्दिक अन्तर है। प्रज्ञापना सूत्र १ / ३८/२ में वत्थुल के बाद कच्छुल शब्द है । प्रस्तुत सूत्रों में वत्थुल के बाद कत्थुल शब्द है । कत्थुल शब्द निघंटुओं और आयुर्वेद के कोशों में कहीं नहीं मिलता। कच्छुल शब्द मिलता है। संभव है कच्छु शब्द के स्थान पर कत्थुल लिखा गया हो। पुरानी लिपि में च्छ और त्थ में लिखने में बहुत थोड़ा सा अन्तर है । इसलिए यहाँ कच्छुल शब्द ग्रहण कर रहे हैं।
For Private & Personal Use Only
....
कदंब
कदंब (कदम्ब) कदम कदम्ब के पर्यायवाची नाम
औ० ६ जीवा० ३ / ५८३
कदम्बो वृत्तपुष्पश्च, सुरभि र्ललनाप्रियः । कादम्बर्यः सिन्धुपुष्पो, मदाढ्यः कर्णपूरकः ।। ६४ ।। कदम्ब, वृत्तपुष्प, सुरभि, ललनाप्रिय, कादम्बर्य, सिन्धुपुष्प, मदाढ्य, कर्णपूरक ये कदम्ब के पर्याय हैं। (धन्व० नि० ५ / ६४ पृ० २४८ )
अन्य भाषाओं में नाम
हि० - कदम, कदंब । बं० - कदम । म० - कदम्ब । गु० - कदम्ब । क० - कड़ब | ० - कदंबमु । ता० - येल्लइ कदम्ब । ले० - Anthocephalus Cadamba
www.jainelibrary.org