Book Title: Jain Agam Vanaspati kosha
Author(s): Shreechandmuni
Publisher: Jain Vishva Bharati

View full book text
Previous | Next

Page 329
________________ जैन आगम वनस्पति कोश सहस्रवेधि, जतुक, वाह्लीक, हिङ्गु, रामठ ये सब (भाव०नि० हरीतक्यादिवर्ग० पृ०४०) हींग के नाम हैं। अन्यभाषाओं में नाम क० हि० - हींग | बं० - हींग । प० - हिंगे, हींग । म० - हिंग | मा० - हींग | गु० - हिंगडो, वधारणी हिंगवधारणी । ते० - इंगुर, इंगुरा, इंगुव । ते० - पेरुंगियम् पेरुंग्यम् । ० - हिंगु । फा० - अंगूजह, अंगुजा । अंधुजेह-इलरी | अ० - हिलतीत, हिलतीस । अंo - Asafoetida (असेफीटिडा) । ले० - Ferula narthex Boiss (फेरुला नार्थेक्स बॉयस) F. Alliacea boiss (फे. एलिए सिआ ) Ferula foetida Regel ( फेरुला फीटिडा ) Fam. Umbeiliferae (अंबेलिफेरी) । उत्पत्ति स्थान - हींग के वृक्ष काबुल, हिरात, खुरासान, फारस एवं अफगानिस्तान आदि प्रदेशों में उत्पन्न होते हैं तथा इस देश के पंजाब और काश्मीर में कहीं-कहीं देखने में आते हैं। विवरण - यह हरीतक्यादि वर्ग और गर्जर कुल का बहुवर्षजीवी वृक्ष हस्व प्रमाण का ६ से ८ फीट लम्बा होता है । पत्र कोमल, लोमयुक्त, २ से ४ पक्ष युक्त होता है। पत्रदंड के दोनों ओर २-२ पत्र बहार निकलते हैं और अग्रभाग में एक पत्र होता है और पत्रों के किनारे कर्तित होते हैं। नीचे की ओर के पत्र १ से २ फीट लम्बे और डिम्बाकृति के होते हैं। पुष्पदंड के शेष भाग का दंड बृहत् और पत्रहीन होता है। फल १/३ इंची लम्बा १/४ इंची चौड़ा, गर्भाशय पर मसृण लोम होते हैं। इसके फल को अंजुदाल और निर्यास को हींग कहते हैं। फलने-फूलने का समय मार्च अप्रैल । (धन्वन्तरि वनौषधि विशेषांक भाग ६ पृ० ४८३) हिरिलि हिरिलि ( ) भ०७/६६ जीवा ०१ / ७३ उत्त०३६/६७ विमर्श - अभी तक इस शब्द का वानस्पतिक अर्थ उपलब्ध नहीं हुआ है। हेरुताल ( Jain Education International DOOD रुताल ) महाशतावरी ? जं०२/६ 309 विमर्श - आयुर्वेदीय शब्दकोशों में हेरु शब्द मिलता है, हेरुताल शब्द नहीं। संभव है हेरु शब्द ही हेरुताल का वाचक हो । हेरुः । स्त्री । महाशतावर्य्याम् ।। (वैद्यक शब्द सिंधु पृ०११६७) महाशतावरी के पर्यायवाची नामअभीरुस्तुंगिनी केशी पीवरी द्विपपीवरी । सहस्रवीर्या मधुरा फणिजिह्वोर्ध्वकंटका ||१०६५ ।। रुष्यप्रोक्ता सूक्ष्मपत्रा, महापुरुषदंतिका । महाशतावरी हृद्या, मेधाग्निबल शुक्रद । । १०६६ । । अभीरु, तुंगिनी, केशी, पीवरी, द्विपपीवरी, सहस्रवीर्या, मधुरा, फणिजिह्वा, ऊर्ध्वकंटका, ऋष्यप्रोक्ता, सूक्ष्मपत्रा, महापुरुषदंतिका ये महाशतावरी के पर्याय हैं। (कैयदेव०नि० ओषधिवर्ग० पृ०१६७) अन्य भाषाओं में नाम हि०- बड़ी शतावर । बं० - महाशतमूली । म०बड़ीशतावरी । गु० - शतावरी । ता० - पाणियनाम किलावरी । ते० - पिल्लिपिचारा । ले० -- Asparagus gonoclados Baker (एस्पेरेगसगोनोक्लेडोस) । उत्पत्ति स्थान - महारा, कोंकण, कनाडा, मद्रास का पश्चिमी घाट । विवरण - यह गुडूच्यादिवर्ग और पलाण्डुकुल की एक कंटकीय छोटी झाड़ी होती है। गोनोक्लोडोस चारों ओर फैलने वाली, बहुतशाखा और अच्छी तरह फैलने वाली पीताभ कुछ अंश में चढने वाली, कांटेदार । पुष्पकांड कोमल, नली सदृश शाखायें हरी, तीन कोण वाली । पाव से आधा इंच लम्बे ऊपर को मुडे हुए कांटों वाली । पत्र शाखा २ से ६ तक, पौन से एक इंच लम्बी, व्यास पाव इंच, तीक्ष्ण पत्रों वाली । पुष्प पत्र छोटे । पुष्प १/१२ इंच के सफेद । तुर्रा १ से ३ इंच लम्बा । फल गोलाकार अतिसूक्ष्म । कंद में शाखायें निकलकर चारों ओर फैलती है । अनन्तमूलों वाली कंद अधिक दीर्घ स्थूल. कठोर, सफेद और मधुर । यह झाड़ी प्रायः पर्वतों पर देखी जाती है। फल गोल पीलु तुल्य आते हैं। ( धन्वन्तरि वनौषधि विशेषांक भाग ६ पृ०२०७ ) For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 327 328 329 330 331 332 333 334 335 336 337 338 339 340 341 342 343 344 345 346 347 348 349 350 351 352 353 354 355 356 357 358 359 360 361 362 363 364 365 366 367 368 369 370