________________
जैन आगम : वनस्पति कोश
91
वर्ष तक नहीं बिगड़ता। इसमें भुसी निकाल कर गरीब कृषक खाते हैं। इसमें आटा भी कम निकलता है तथा भूसी हटाने में भी कठिनाई रहती है। इसके कई प्रकार पाए गए हैं। (भाव०नि० धान्यवर्ग० पृ०६५८, ६५६)
पर्याय हैं।
(भाव०नि० धान्यवर्ग पृ० ६५६) स च देश विशेषेण, नानाभेदः प्रकीर्तितः ।।१२८ ।।
देश विशेष के अनुसार यह अनेक भेदों में कहा गया है।
(राज०नि० १६/१२८) देखें कोदूस शब्द।
कोद्दव कोद्दव (क्रोदव) कोदो धान्य
भ० २१/१६ प०१/४५/२ विमर्श-प्रस्तुत प्रकरण में कोद्दव शब्द धान्यवाची शब्दों के साथ है। कोदूस और कोद्दव शब्द एक श्लोक में ही हैं। ये दोनों शब्द कोरदूस और कोद्रव कोदोधान्य के पर्यायवाची संस्कृत नाम हैं। सभी निघंटुओं में दोनों समान रूप से पर्यायवाची हैं। देश भेद के कारण इनके नामों में भेद हो सकता है और कोई भेद प्रतीत नहीं होता। इसके कई प्रकार बताये गए हैं। संभव है प्रकारों के भेद से या देशविशेष के कारण इनमें भेद हो।
कोदालक कोद्दालक (कुद्दाल) कोविदार
जीवा० ३/५८२ जं० २/८ देखें कुद्दाल शब्द।
__ कोरंटक कुसुम कोरंटक कुसुम (कुरण्टक कुसुम) कटसरैया के पीले फूल।
जीवा० ३/२८१ विमर्श-प्रस्तुत प्रकरण में पीले रंग की उपमा के लिए 'कोरंटक कुसुम' शब्द का प्रयोग हुआ है। कुरण्टक पीले फूल वाली कटसरैया को कहते हैं।
पीतः कुरण्टको ज्ञेयः (धन्व०नि० १/२७६ पृ० ६६ पीले फूलवाली कटसरैया को कुरण्टक कहते हैं। देखें कोरंटय शब्द।
S
L
कोरंटकदाम कोरंटकदाम (कुरण्टकदामन्) कटसरैया के पीले फूल की माला
रा० २८
in
ADAMDAYSmabe
itatiwarANANEE
% DBHAT
कोरंटय कोरंटय (कुरण्टक) पीले फूलवाली कटसरैया
प० १/३८/१ कुरण्टक पर्यायवाची नाम--
पीतः कुरण्टको ज्ञेयो, रक्तः कुरबकः स्मृतः ।।२७६ ।।
पीले रंग की कटसरैया को कुरण्टक औरलाल रंग की कटसरैया को कुरबक कहते हैं।
कोद्रव के पर्यायवाची नाम
कोद्रवः कोरदूषः स्यात्, उद्दालो वनकोद्रवः ।
कोद्रव तथा कोरदूष ये सब कोदो के पर्यायवाची संस्कृत नाम हैं। उद्दाल तथा वनकोद्रव ये वनकोदों के
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org