Book Title: Hamir Raso
Author(s): Agarchand Nahta
Publisher: Rajasthan Prachyavidya Pratishthan Jodhpur

View full book text
Previous | Next

Page 28
________________ . हमीररासो : 15 दोहा पातिसाहि तब दूत सौं, फिरि पूछी मन लाय ।। राजनीति साबूत के, कहिये बात बनाय ॥६॥ दूत कहै पतिसाहि सौं, चित दे सुनिये साहि । राव नीति अरु रैति (की), कहत जू देखी ताहि ॥६६।। मद मसीति मेटि जे हरखि, हरि मदिर कीजै । बंग निवाज नहीं होय कथा, हरि स्रवन सुनीजै ॥ रोजा बंग निवाज, कुरान कलमा न भनीजै । मुसलमान का नाम, साहि वहां कहूं न सुनीज । नहीं दीन दरगाह साहि, जहांन पैकबर' पीर । कलमा कहुं न कहि सकै, जहां लग राज हमीर ।।७०।। आ तरनि सौं पुरखि साहि, [रहसि] करि सके न कोई। पिता पुत्र इक ठौर बैठि, सरभरि नहीं होई ॥ पुरखि पान की असतरी, तकै मारिये डारि । जहां जहां राज हमीर का, जहां पतिभरता नारि ॥७१।। दोहा फेरि पूछी तब दूतनै, कैसा गढ़ रणथंभ । जाके गरब हमीर अव, फिरिया मुझि अचंभ ॥७२।। १ ख. ग. घ. पूरा पद्य नहीं है। इसके स्थान पर बचनिका है। वचनिका-केर पतिसाहि दूत सौं बचन कहता है। राव हमीर की नीति साबित को समाचार कहो। राज कीसी नीति सौं करता है । ये समाचार हमीर के कहो । २ ख. ग. अस्त सबद सुनि त्यामिये, सति के बचन सधीर । कलिजुगि पाई सके नहीं, जहां लग राज हमीर ।।प्र. पा.।। ३ ख. काहूंन । ४ ख. घ. नहीं अकबर। ५ ख. नहीं है। ६ ग. राव । ७. ख. हांसी। ८ ग. प्रति में [ ]| ९ ख. ग. ध तो डारिय मार । १० ग. घ. पूरा पद्य नहीं है। इसके स्थान पर बचनिका है, बचनिका-रि पातिसाहि कहता है. गढ़ रणथंभ कैसा है। Jain Educationa International For Personal and Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94