________________
पचक्खाण की विधी
२७१
दुर्गति से डरने वाला जो साधु विगई अथवा विकृतिगत को खावे उसको विगई विकृति कारक होने से बलात् दुर्गति में ले जाती है ।
मधु तीन प्रकार का है :- कुत्तिक, माक्षिक (मक्खीका) और भ्रामर (भ्रमरी का) । मद्य दो जाति का है :काष्ट का और पिष्ट का | मांस तीन प्रकार का है:- स्थलचर पशु का, जलचर मत्स्य आदि का और खग-पक्षियों का । मक्खन घी के समान चार प्रकार का है। ये चारों बिगई अभक्ष्य हैं ।
-
मन, वचन, काय, मनवचन, मन-तन, वचन -तन वैसे ही मन वचन काया से तीन योग इन सात भंगों को करना, कराना व अनुमोदन करना इन भेदों से गुणा करते इक्कीस भेद होते हैं तथा उनको द्वि-द्विक योग से भूत, भविष्य, वर्तमान काल से गुणा करते एक सौ सैंतालिस १४७ भंग होते हैं ।
ये पश्चक्खाण उक्त काल में खुद मन, वचन और काया से पालना चाहिये | जानकार और जानकार के पास में लेने की चौभंगी है । उसमें तीन भंग से प्रत्याख्यान लेने की अनुज्ञा है ।
1
छः शुद्धि ये हैं: - स्पर्शित, पालित, शोधित, तीरित, कीर्तित और आराधित अवसर पर विधिपूर्वक जो पच्चक्खाण लिया, वह स्पर्शित है । वारंवार स्मरण किया, सो पालित है ।
गुरु को वहोराने के अनन्तर शेष रहा हुआ आहार करना, सो शोधित है । कुछ अधिक समय तक पालना, सो तीरित है । भोजन के समय प्रत्याख्यान का स्मरण करना कीर्त्तित है और इस प्रकार यथारीति पालन किया सो आराधित कहलाता है ।