________________
धर्मपरीक्षा - १५
ये पारदारिकीभूय सेवन्ते परयोषितः ।
प्रभावो जायते तेषां विटानां कथ्यतां कथम् ॥१६ कि मित्रासत्प्रलापेन कृतेनानेन वच्मि ते । उत्पत्ति कर्णराजस्य जिनशासनशंसिताम् ॥१७ व्यासस्य भूभृतेः पुत्रास्त्रयो जाता गुणालयाः । धृतराष्ट्रः परः पाण्डुविदुरश्चेति विश्रुताः ॥१८ एकदोपवने पाण्डू रममाणो मनोरमे । निरक्षत लतागेहे खेचरों काममुद्रिकाम् ॥१९ यावत्तष्ठति तत्रासौ कृत्वा मुद्रां कराङ्गुलौ । आगाच्चित्राङ्गदस्तावत्तस्याः खेटो गवेषकः ॥ २०
१६) १. परदारलम्पटाः ।
१७) १. कथिताम् ।
१८) १. राज्ञः ।
जो परस्त्रियोंमें अनुरक्त रहकर उनका सेवन किया करते हैं वे यदि महान् प्रभावशाली हो सकते हैं तो फिर व्यभिचारी जनोंके विषय में क्या कहा जाये ? वे भी प्रभावशाली हो सकते हैं । अभिप्राय यह है कि अन्य दुराचारी जनोंके समान यदि देव व मुनिजन भी परस्त्रियोंका सेवन करने लग जायें तो फिर उन दुराचारियोंसे उनमें विशेषता ही क्या रहेगी और तब वैसी अवस्था में वे प्रभावशाली भी कैसे रह सकते हैं ? यह सब असम्भव है ||१६||
२४३
आगे मनोवेग कहता है कि हे मित्र ! इस प्रकार जो उन पुराणोंमें असत्य कथन पाया जाता है उसके सम्बन्धमें अधिक कहनेसे कुछ लाभ नहीं है । उन पुराणों में जिस कर्ण की उत्पत्ति सूर्यके संयोग से कुन्तीके कही गयी है उसकी उत्पत्ति जैन शास्त्रोंमें किस प्रकार निर्दिष्ट गयी है, यह मैं तुम्हें बतलाता हूँ ||१७||
व्यास राजाके गुणों के आश्रयभूत धृतराष्ट्र, पाण्डु और विदुर ये प्रसिद्ध तीन पुत्र उत्पन्न हुए थे ||१८||
एक समय पाण्डु वनक्रीड़ाके लिए किसी मनोहर उपवनमें गया था । वहाँ क्रीड़ा हुए उसने एक लतामण्डपमें किसी विद्याधरकी उस काममुद्रिकाको देखा जो अभीष्ट रूपके धारण कराने में समर्थ थी ॥ १९ ॥
करते
उसे हाथ की अंगुली में डालकर वह अभी वहीं पर स्थित था कि इतनेमें उक्त मुद्रिकाको खोजते हुए चित्रांगद नामका विद्याधर वहाँ आ पहुँचा ||२०||
Jain Education International
१६) अ क ड इ पारदारकीभूय; क ड इ योषितम् अ इ कथ्यते । १७) क कृतेन शृणु; अ कणिराजस्य । १८) अ धृतराष्ट्रोऽपरः । २० ) ब अगाच्चित्रा ; क ड आयाचित्रां ।
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org