________________
पEO
दूसरा अध्ययन परीषह- प्रविभक्ति
(सूत्र-१) आयुष्मन् ! मैंने सुना है, उन भगवान् ने इस प्रकार कहा
है- इस (श्रमण-चर्या) में बाईस परीषह होते हैं, जिनका काश्यप (गोत्रीय) श्रमण भगवान् महावीर ने (साक्षात्कार कर) निरूपण किया है, जिन्हें सुनकर, जानकर, (अभ्यासादि से) जिनका परिचय/अनुभव प्राप्त कर, तथा जिन्हें (सहनशक्ति से) जीतकर, भिक्षा-चर्या हेतु परिव्रजन करता हुआ भिक्षु (परीषहों से) स्पृष्ट/ग्रस्त/आक्रान्त होने पर विहत/अभिभूत/ पराजित/विचलित नहीं होता।
(सूत्र-२) वे बाईस परीषह कौन-कौन से हैं (जिनका) काश्यप (गोत्रीय)
श्रमण भगवान् महावीर ने (साक्षात्कार कर) निरूपण किया है, जिन्हें भिक्षु सुन कर, जानकर, (अभ्यासादि से) जिनका परिचय/अनुभव प्राप्त कर, तथा जिन्हें (सहनशक्ति से) जीतकर, भिक्षा-चर्या हेतु परिव्रजन करता हुआ (परीषहों से) स्पृष्ट/ग्रस्त/आक्रान्त होने पर विहत/अभिभूत/पराजित/विचलित नहीं होता?
(सूत्र-३) वे बाईस परीषह ये हैं (जिनका) काश्यप (गोत्रीय) श्रमण
भगवान् महावीर ने (साक्षात्कार कर) निरूपण किया है, जिन्हें सुन कर जानकर, (अभ्यासादि से) जिनका परिचय/अनुभव प्राप्त कर, तथा जिन्हें (सहनशक्ति से) जीतकर, भिक्षा-चर्या
अध्ययन २
२७