Book Title: Saral Prakrit Vyakaran
Author(s): Rajaram Jain
Publisher: Prachya Bharati Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 29
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir । २० ) स्वर के साथ उसकी सन्धि हो जाती है। जैसे : किम् + इहं=किमिहं। पुनर् + अपि-पुणरवि । प्राकृत-व्याकरण के नियमानुसार प्रायः अनुस्वार का लोप भी हो जाता है। जैसे :- संस्कारः=सक्कारो। संस्कृतं सक्कयं । विसति=वीसा। त्रिंशत्=तीसा। (ज) कहीं कहीं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ण पर अनुस्वार का आगम हो जाता है। जैसे :-- वक्रम् =बंकं । दर्शनम् =दसणं । इह=इहं। मनस्वी=मणंसी। उपरि=उरि। सम्मुखमसम्मुहं । (झ) क्त्वा प्रत्यय के प्राकृत के तूण, तुप्राण, ऊण एवं उप्राण के 'ण' पर अनुस्वार हो जाता है। जैसे : काउण=काऊणं । काउपाण=काउआणं । इसी प्रकार तृतीया एकवचन, षष्ठी बहुवचन के 'ण' पर तथा सप्तमी बहुवचन के 'सु' पर भी अनुस्वार हो जाता है। जैसे :- . तेण तेणं। कालेण=कालेणं । वच्छेसु=वच्छेसु। (३) अव्यय सन्धि : -. अव्यय-पदों में परस्पर में सन्धि हो जाने को अव्ययसन्धि कहते हैं। यद्यपि यह सन्धि भी स्वर-सन्धि के अन्तर्गत आती है तथापि अव्यय-सन्धि के विषय में कुछ विशेष विचार करने की दृष्टि से यहाँ कुछ नियमों का विवेचन किया जा रहा है : For Private and Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94