________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
( ३८ ) प्रत्यय के पूर्व 'प्राण' जोड़ा जाता है। जैसे :
आइरिय + आण+ई-आयरिया (प्राचार्याणी) उवज्झाय+पाण+ई =उवज्झायाणी (उपाध्यायानी)
किन्तु जब कोई महिला स्वयं ही उपाध्याय अथवा प्राचार्य (Teacher) हो तब उसमें 'मा' प्रत्यय होता है। जैसे :-उवज्झाय + आ-उवज्झाया
आयरिय+पापायरिया (च) आर्य एवं क्षत्रिय शब्दों को स्त्री वाची बनाने में 'ई'
प्रत्यय एवं 'प्राण' विकल्प से होते हैं। जैसे :
- अय्या-अय्याणी; खत्तिया-खत्तियाणी, (छ) शारीरिक अवयवों-मुख, केश, नासिका, उदर, जंघा,
दन्त, कर्ण, शृग, नख, में 'ई' प्रत्यय विकल्प से जुड़ता है। जब वह नहीं जुड़ेगा तब 'आ' प्रत्यय जटेगा। जैसे :चंदमुही-चंदमुहा; सुएसा-सुएसी, तुगसासिइ-तुगनासिया, दीहोअरी-दीहोपरा, वज्जजंघिइ-वज्जजंघिया, वज्जदंतिइ-वज्जदंतिया, दीघकण्णिइ-दीहकण्णिा , लंवसिंगइ-लंबसिंगिया, वज्जणही-वज्जणहा, आदि। . अजातिवाचक शब्दों में अकारान्त पुल्लिग शब्दों को स्त्री-वाचक बनाने के लिए विकल्प से 'इ' प्रत्यय जुटता है। जैसे :नीली-नीला, काली-काला, हसमाणी-हसमाणा, इमीणं
इमाणं आदि । (झ) धर्म-विधि से विवाहित महिला के लिए पाणिग्रहण
For Private and Personal Use Only