Book Title: Sankshipta Jain Itihas Part 01
Author(s): Kamtaprasad Jain
Publisher: Mulchand Kisandas Kapadia

View full book text
Previous | Next

Page 8
________________ भूमिका। - इतिहासकी आवश्यक्ता। जिस प्रकार किसी व्यक्तिविशेषकी मान-मर्यादाके लिये उसकः पूर्ववृत्तान्त जानना आवश्यक है, उसी प्रकार किसी देश व समाजको वर्तमान समारमें सन्मान प्राप्त करने के लिये अपना इतिहास उपस्थित करनेको आव. श्यक्ता है । एक विद्वानका कथन है कि भारतवर्षकी संसारमें आज जो कदर होना चाहिये वः इसी कारणसे नहीं होती कि संमारको इस देशके सच्चे और गौरवपूर्ण इतिहासका पता नहीं है । यह उक्ति जैन धर्मके विषयमें और भी विशेषरूपले घटित होती है । संसारकी विद्वत्समाजमें जो आज जैनधर्मके विषयमें अनेक भ्रमपूर्ण कल्पनायें और मत फैले हुए हैं उनका मूल कारण यही है कि अभीतक जैन धर्मका सच्चा इतिहास संसारके सन्मुख नहीं रक्खा गया । जबतक यह कमी सुचारुरूपसे पूरी नहीं की जायगी तबतक न तो उन भ्रमपूर्ण कल्पनाओंका निराकरण हो सक्ता है और न जैनधर्मका गौरव संसारमें बढ़ सक्ता है । प्रमाणिक इतिहासके साधन । ____एक समय था जब मनुष्योंकी ऐतिहासिक लालसा किसी प्रकारकी भी दैवी व मानुषी घटनाओं के पढ़ने सुननेसे तृप्त हो जाती थी, पर आजकल इतिहासका अर्थ कुछ और ही होगया है । आजकल केवल वे ही घटनायें इतिहास क्षेत्रमें मान्य होसक्ती हैं जो प्राकृतिक नियम व मानवीय युक्तिके अविरुद्ध होती हुई निम्नलिखित आधारों द्वारा अपनी प्रमाणिकता सिद्ध करती हैं: १-तात्कालिक शिलालेख, ताम्रपत्र, मुद्रा आदि । २-सामयिक ग्रन्य। ३-पुरातत्व सकधी वंसावशेष । .. ४-कुछ समय पीछेके शिमलादि व अन्यादि। Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 ... 148