________________
Jain Education Internationa
Je S
मदन लाल खुराना मुख्यमंत्री (दिल्ली)
CHIEF MINISTER (DELHI)
सन्देश
दिनांक : २९ अप्रैल, १९९४
मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि आपका संस्थान स्व. उपाध्यायश्री पुष्कर मुनि जी की स्मृति में एक ग्रन्थ का प्रकाशन कर रहा है जिसमें मुनिजी के विशाल साहित्य और अध्यात्म-साधना तथा अनुभूतियों के बारे प्रचुर सामग्री होगी। मुनि जी ने अपने प्रवचनों में लोगों को सदैव सात्विक व सदाचारमय जीवन जीने की प्रेरणा दी। मुझे विश्वास है यह स्मृति ग्रंथ भी उसी प्रकार प्रेरणादायी सिद्ध होगा।
में
मैं आपके इन सद्-प्रयासों की सफलता की कामना करता हूँ। मेरी ओर से हार्दिक शुभ-कामनाएँ।
(मदन लाल खुराना)
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org