________________
पूजा उपकरणों का संक्षिप्त परिचय एवं ऐतिहासिक विकास क्रम ...219
इस प्रकार उक्त वर्णन के आधार पर कहा जा सकता है कि पूर्वकाल से अब तक उपकरण एवं उपादानों की संख्या में ह्रास एवं विकास दोनों ही परिलक्षित होता है। वर्तमान में पूजा सामग्री की संख्या में बढ़ोत्तरी अवश्य हुई है परन्तु Quality में दिनोंदिन गिरावट ही आई है। अत: उपकरण एवं उपादान वर्ग की Quality की तरफ श्रावक वर्ग को अवश्य ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।