Book Title: Mahavira Charitra
Author(s): Khubchand Shastri
Publisher: Mulchand Kisandas Kapadia

View full book text
Previous | Next

Page 11
________________ ९] उन दिनों सेट माणिकचंदजीका स्वर्गवास हो चुका था इसलिये सेट मगनीरामभी सेठ और स्वरूपचंदजीको ही इस उत्सव की सब तैयारी करनी पड़ी थी । ये लोग खूब धूमधाम के साथ बरात ले गये थे । हैजेका प्रकोप घराती और बरातियों पर भी हुआ। सबसे पहिले फूलीबाईके पिता सेट सांवतगमजीको उसने घर दवाया और ऐन विवाह के दिन उक्त सेठ साहबको वह दुष्ट लेकर निकला । यह संसारकी विचित्र लीलाका बड़ा ही अच्छा उदाहरण हैं । जहां सवेरे गीत आनंद हो रहे थे, वहीं पर दोपहर के समय हायके हाय : शब्दने आकाशको गुंजा दिया और उस उक्तवकी महा लपटें शोक रूपी महासागर में जाकर सब शांत हो गई । सेठ साहवका अंतिम संस्कार कर लौटनेके बाद ही फिर उत्सवकी तैयारी होने लगी । घड़ी भर पहिले जो घर रोने चिल्लानेकी आवाजसे भर रहा था, वहीं घर घड़ी भर बाद ही फिर गाजेबाजेसे भरने लगा । यद्यपि उसमें सेठ साहबके शोककी लहर बार ' चार आकर धक्का देती थी तथापि वह विवाहक्रिया बड़े धूमके साथ समाप्त की गई। पाटगण इतने में ही भाग्यका निपटारा न कर लें । थोड़ीसी विचित्रता सुननेके लिये और धैर्य रक्खं । जिस दुष्ट "हैजेने सबसे पहिले सेठ सांवतरामजी पर वार किया था 'अब वह दुष्ट वरातमें भी आ घुसा और उसने सबसे पहिले बरराज सेठ तिलोकचन्द्रजी पर ही अपना प्रभाव नमाया ! अब तो · :

Loading...

Page Navigation
1 ... 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 ... 301