________________
जन पूजा पाठ मप्रह
कर्म वेदनी नारा गया है, निरवाधा गुण प्रगट भया है। मोह कर्म नाशा दुःखकारी, निर्मल छायक दरगन धारी ||२|| आयु-कर्म थिति मर्व विनाशी, अवगाह गुण अटल प्रकानी । नाम-कर्म जीता जग नामी, चेतन जोत अमूरति म्वामी ॥४॥ गोत्र-कर्म पाता वरवीरं, सिद्ध अगुरु लघु गुण गम्भीरं । अन्तराय दुःखदाय हरा है, बल अनन्त परकाश करा है ॥शा जा पद मांहि सर्वपद छाजै, ज्यों दर्पण प्रतिबिंब विराजे । राग न दोप मोह नहि भाटे, अजर अमर अब अचल सुहाये ॥६॥ जाके गुण सुर नर सब गावे, जाको जोगीवर नित ध्यावे ।। जाकी भगति मुकति पद पावै, सो शोभा किह भांति बतावै ॥७॥ ये गुण आठ थूल इम भाखे, गुण अनन्त निज मनमें राखे । सिद्धनकी थुतिको कर जाने, या मिस सो शुभ नाम खाने ।।८॥
सोरठा। वह विधि नाम बखान, परमेश्वर सवही भनें। ज्यों का त्यों सरधान, घानत से ते बड़े ॥६॥
ॐ हीं श्री णमो सिद्धाग सिद्धपरमेष्ठिभ्यो अष्टकर्मविनाशनाय अन्यं ।
ज्ञान
- आँख वही है जिसमें देखने की शक्ति हो अन्यथा उसका होना न होने के तुल्य है। इसी तरह ज्ञान वही है जो 'स्व' और 'पर' का विवक करा देवे, अन्यथा उन ज्ञान का कोई मूल्य नहीं।
-वी वाणो'से