________________
( . १५३ )
(६) पद्मप्रभ ( श्री पद्मप्रभ जिनपूजा) '
कौशाम्बी में जन्मे प्रभु पद्मप्रभ के माता-पिता का नाम क्रमशः सुसीमा तथा धरण है। मूंग के समान रक्त वर्णीय पद्मप्रभ का चिन्ह 'कमल' है । (७) सुपार्श्वनाथ (श्री सुपार्श्वनाथ जिनपूजा ) *
हरितवर्णीय सुपार्श्वनाथ का जन्म वाराणसी में हुआ है। माता का नाम पृथिवी और पिता सुप्रतिष्ठ । आपका चिन्ह 'नंद्यावर्त' (सांगिया) है। (८) चन्द्रप्रभ ( श्री चन्द्रप्रभ जिनपूजा) '
आठवें क्रम में चन्द्रप्रभ तीर्थंकर का नाम आता है। चम्रपुरी नगरी में माता लक्ष्मणा और पिता महासेन के घर आपने जन्म लिया । कुन्द पुष्य के समान रंग वाले चन्द्रप्रभ का चिन्ह 'अर्द्धचन्द्र' है ।
(६) पुष्पदंत (श्री पुष्पदंतपूजा) ४
terest नगरी में जन्मे प्रभु पुष्पदंत के माता-पिता का नाम है क्रमशः रामा और सुग्रीव । कुन्दपुष्प सदृश रगवाले विभु का चिन्ह 'मगर' है । सुविधिनाथ आपका दूसरा नाम है।
(१०) शीतलनाथ (श्री शीतलनाथ जिनपूजा)
far itaetre जी के पिता का नाम दृढरथ और माता का नाम
१. श्री पद्मप्रभ जिनपूजा, वृन्दावन संगृहीत ग्रंथ - राजेश नित्य पूजा पाठ संग्रह, राजेन्द्र मेटिल वर्क्स, हरिनगर, अलीगढ़, सन् १९७६, पृष्ठ ८२ । २. श्री सुपार्श्वनाथ जिनपूजा, बख्तावररत्न, सगृहीत प्रथ- चतुविशति जिनपूजा, संग्रह, वीर पुस्तक भण्डार, मनिहारों का रास्ता, जयपुर, पौष सं० २०१८, पृष्ठ ५१ ।
३. श्री चन्द्रप्रभ जिनपूजा, वृन्दावन, सगृहीत ग्रंथ -- ज्ञानपीठ पूजांजलि, भारतीय ज्ञानपीठ, दुर्गाकुण्ड रोड, बनारस, प्रथम संस्करण १९५७ ई०, पृष्ठ ३३३ ।
४. श्री पुष्पदंत पूजा, मनरंगलाल, संगृहीत ग्रंथ - सत्यार्थयज्ञ, पं० शिखरचन्द्र जैन शास्त्री, जवाहरगंज, जबलपुर, म० प्र०, चतुर्थ संस्करण, जगस्त १५०, पृ० ६८ ।
ww
५. श्री शीतलनाथ जिनपूजा, रामचन्द्र, संगृहीत ग्रंथ - चतुविशति जिनपूजा संग्रह नेमीचन्द बाकलीवाल, जैन ग्रंथ कार्यालय, मदनगंज (किशनगंज ) राजस्थान, अगस्त १९५१, पृष्ठ ६५ ।