Book Title: Himalay Digdarshan
Author(s): Priyankarvijay
Publisher: Samu Dalichand Jain Granthmala

View full book text
Previous | Next

Page 16
________________ यमुनोत्री ur Tww १६ , २० यमुनाचट्टी ६ , हनुमानचट्टी " शाम जानकीचट्टी १७ सुबह यमुनोत्री नोंध नं० (१) सत्यनारायण यह हिन्दुओंका परम पवित्र तीर्थ हैं। मूर्ति भन्य और आह्लाद उपजानेवाली है। पासमें पानीका मरना है । उसको कुण्डरूपमे बना दिया है, जिसमें यात्री स्नानकर अर्चन-पूजन करते है। यहां बाबा कालीकमलीवालेकी धर्मशाला, सदाव्रत और औषधालय है । यहांका स्टेशन रायवाला है। यहाँसे ऋषिकेश जाते हुए बीचमे बेतका जंगल बहुत आता है। (२) ऋषिकेश-यह हिन्दू धर्मका परम प्राचीन पवित्र गंगा किनारे तीर्थस्थान है। यहां राम-जानकीका मंदिर प्रसिद्ध है। मंदिरके आगे कुब्जाम्रक कुण्ड है, जिसमें यात्री स्नानकर अर्चन-पूजन करते हैं। इस मंदिरके आगे होकर गंगा बहुत प्रबल वेगमें बहती हुई मालूम होती है। यहां आत्मकल्याणके लिये साधु-संन्यासियोंका अधिक निवास रहता है। इनकी व यात्रियोंकी सेवा-शुश्रूषाके लिये राजा-महाकि भीमसेनने यहां तपस्या की थी और उनके गोडा (पैरके घुटने) टेकनेसे यह कुण्ड बन गया था और इसी कारण इसका नाम भीमगोडा पर गया । स्थान अच्छा है । हरद्वार और भीमगोड़ाके स्टेशन है। पता-पोस्ट मास्टर साहेब हरद्वार (यू० पी० ) Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86