________________
२०
आचारः परमोधर्मः
धर्मप्रेमी बंधुओ, माताओ एवं बहनो !
आपने प्रायः पढ़ा होगा और सुना भी होगा -- 'आचारः परमोधर्मः ।' अर्थात् आचरण को पूर्ण विशुद्ध रखना सबसे बड़ा धर्म है ।
मानव के जीवन में आचार को प्रधानता दी गई है । जिसका आचरण पवित्र होता है उस व्यक्ति का संसार में सम्मान होता है और वह अत्यन्त महत्वपूर्ण माना जाता है । यद्यपि इस जगत् में अनेक व्यक्ति रूप सम्पन्न होते हैं, अनेक धन-सम्पन्न और अनेक सत्ता सम्पन्न पाये जाते हैं । किन्तु अगर वे आचार सम्पन्न नहीं होते तो उनकी अन्य सम्पन्नताएँ व्यर्थ मानी जाती हैं । उस तिजोरी के समान जो कि आकार में बड़ी है, सुन्दर है और फौलाद के समान मजबूत है, किन्तु अन्दर से खाली है, एक पाई भी उसमें नहीं है । जिस प्रकार ऐसी तिजोरी का होना या न होना बराबर है, ठीक इसीप्रकार अन्य अनेक विशेषताएँ होते भी आचरण हीन व्यक्ति का होना न होना समान है । रीती तिजोरी के समान ही उस मनुष्य का भी कोई महत्व नहीं है । आचार का अर्थ
आचार का अर्थ है - मर्यादित जीवन बिताना । अगर व्यक्ति अपने जीवन को मर्यादा में नहीं रखता, अर्थात् अपनी इन्द्रियों पर एवं मन पर संयम नहीं रखता तो उसका आचरण भी कदापि शुद्ध नहीं रह पाता । हमारे यहाँ तीन प्रकार के योग माने योग, एवं कायायोग |
गये हैं । वे हैं - मनोयोग, वचन
मनोयोग का काम है— चिंतन करना या विचार करना । आप चाहे उत्तम कार्य करें या अधम, दोनों के लिए ही पहले मनोयोग द्वारा विचार किया
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org