Book Title: Amar Diary
Author(s): Amarmuni
Publisher: Sanmati Gyan Pith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 11
________________ क्षुद्र कुछ अधिक गरजता है क्षुद्रता अधिक मुखर होती है और जो जितना महान होता है, विराट होता है, वह उतना ही प्रशान्त मौन ! बड़प्पन दूसरों के द्वारा बोली जाने वाली वस्तु है, अपने द्वारा बोली जाने वाली नहीं । भरा-पूरा घड़ा नहीं छलकता, अधूरा - आधा घड़ा छलकता है । “सम्पूर्ण- कुम्भो न करोति शब्द, अर्धो घटो घोषमुपैति नूनम् । " अगाध जल-संचारी मत्स्यराज मगरमच्छ अपने जल-विहार जन्य आनन्द का कहाँ हल्ला करता है ? परन्तु तलैय्या के कीचड़ से भरे गन्दे पानी को पाकर क्षुद्र मेंढक टर्र-टर्र की कर्ण- स्फोटक ध्वनि से आसमान सर पर उठा लेता है । " अगाध जल-संचारी, गर्व नायाति रोहितः । पीत्वा भेको कर्दम-पानीयं रटरटायते ॥ * को बस एक बात और ! कांसी का पात्र बजता है, से ने का नहीं। मनुष्य यदि असली सोना बनना है, तो उसे बजना नहीं चाहिए, टनटनाना नहीं चाहिए । भगवान् महावीर कहते हैं— 'अजंपिरे' रहो । xx चालक अच्छा होना चाहिए शरीर इन्द्रिय और मन के सम्बन्ध में दो प्रकार के विचार मिलते हैं। कुछ लोग कहते हैं- 'ये अच्छे हैं' और कुछ लोग कहते हैं- 'ये बुरे हैं'। कुछ का कहना है— मानव आत्मा को, ये डुबाने वाले हैं, तो कुछ का कहना है— ये तारने वाले हैं। यही अच्छे-बुरेपन की बात धन-सम्पत्ति, परिजन परिवार, पद-प्रतिष्ठा और यहाँ तक कि ज्ञान-विज्ञान के सम्बन्ध में भी चर्चा का विषय बनी हुई है । अमर डायरी www.jainelibrary.org 2 Jain Education International For Private & Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 ... 186