Book Title: Agam 15 Pragnapana Sutra Hindi Anuwad
Author(s): Dipratnasagar, Deepratnasagar
Publisher: Dipratnasagar, Deepratnasagar

View full book text
Previous | Next

Page 12
________________ आगम सूत्र १५, उपांगसूत्र-४, 'प्रज्ञापना' पद/उद्देश/सूत्र सूत्र-९५ जिस छाल के टूटने पर उसका भंग सम दिखाई दे, वह छाल भी अनन्तजीव वाली है । इसी प्रकार की अन्य छाल भी अनन्तजीव समझना। सूत्र-९६ जिस टूटी हुई शाखा का भंग समान दृष्टिगोचर हो, वह अनन्तजीव हैं । इसी प्रकार की अन्य (शाखाएं) (भी अनन्तजीव समझो)। सूत्र - ९७ ___टूटे हुए जिस प्रवाल का भंग समान दीखे, वह अनन्तजीव हैं । इसी प्रकार के जितने भी अन्य (प्रवाल) हों, (उन्हें अनन्तजीव समझो)। सूत्र - ९८ टूटे हुए जिस पत्ते का भंग समान दिखाई दे, वह अनन्तजीव हैं । इसी प्रकार जितने भी अन्य पत्र हों, उन्हें अनन्तजीव वाले समझो। सूत्र- ९९ टूटे हुए जिस फूल का भंग समान दिखाई दे, वह भी अनन्तजीव हैं । इसी प्रकार के अन्य पुष्प को भी अनन्तजीव समझो। सूत्र-१०० जिस टूटे हुए फल का भंग सम दिखाई दे, वह फल अनन्त जीव हैं । इसी प्रकार के अन्य फल को भी अनन्तजीव समझो। सूत्र-१०१ जिस टूटे हुए बीज का भंग समान दिखाई दे, वह अनन्तजीव हैं । इसी प्रकार के अन्य बीज को भी अनन्त जीव वाले समझो। सूत्र-१०२ टूटे हुए जिस मूल का भंग विषमभेद दिखाई दे, वह मूल प्रत्येक जीव वाला है । इसी प्रकार के अन्य मूल को भी प्रत्येकजीव समझो। सूत्र-१०३ टूटे हए जिस कन्द के भंग-प्रदेश में विषमछेद दिखाई दे, वह कन्द प्रत्येक जीव है। इसी प्रकार के अन्य कन्द को भी प्रत्येकजीव समझो। सूत्र-१०४ टूटे हुए जिस स्कन्ध के भंगप्रदेश में हीर दिखाई दे, वह स्कन्ध प्रत्येकजीव हैं । इसी प्रकार के और भी स्कन्ध को (भी प्रत्येकजीव समझो)। सूत्र-१०५ जिस छाल टूटने पर उनके भंग में हीर दिखाई दे, वह छाल प्रत्येक जीव है । इसी प्रकार की अन्य छाले को भी प्रत्येकजीव समझो। सूत्र-१०६ जिस शाखा के टूटने पर उनके भंग में विषमछेद दिखे, वह शाखा प्रत्येक जीव है । इसी प्रकार की अन्य शाखाएं को भी प्रत्येकजीव समझो। मुनि दीपरत्नसागर कृत् “ (प्रज्ञापना) आगमसूत्र-हिन्द-अनुवाद" Page 12

Loading...

Page Navigation
1 ... 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 ... 181