Book Title: Agam 01 Ang 01 Acharang Sutra Chayanika
Author(s): Kamalchand Sogani
Publisher: Prakrit Bharti Academy

View full book text
Previous | Next

Page 13
________________ श्राचारांग में 323 सूत्र हैं, जो नी' अध्ययनों में विभक्त हैं । इन विभिन्न अध्ययनों में जीवन - विकास के सूत्र बिखरे पड़े हैं। यहां मानववाद पूर्णरूप से प्रतिष्ठित है । श्राध्यात्मिक जीवन के लिए प्रेरणाएँ यहां उपलब्ध हैं । मूर्च्छा, प्रमाद, और ममत्व जीवन को दुःखी करने वाले कहे गए हैं । वस्तु-त्याग के स्थान पर ममत्व-त्याग को आचारांग में महत्त्व दिया गया है । वस्तु त्याग, ममत्व-त्याग से प्रतिफलित होना चाहिये । श्राध्यात्मिक जागृति मूल्यवान् कही गई है, जिसके फलस्वरूप मनुष्य मान-अपमान, लाभ-हानि आदि द्वन्द्वों की निरर्थकता को समझ सकता है । अहिंसा, सत्य और समता के ग्रहण को प्रमुख स्थान दिया गया है । वुद्धि और तर्क जीवन के लिए अत्यन्त उपयोगी होते हुए भी, प्राध्यात्मिक अनुभव इनकी पकड़ से बाहर प्रतिपादित हैं । साधनामय मररण की प्रेरणा सूत्रों में व्याप्त है । आचारांग में भगवान् महावीर की साधना का प्रोजस्वी वर्णन किसी भी साधक के लिए मार्ग-दर्शक हो सकता है । यहां यह ध्यान देने योग्य है कि आचारांग की रचना - शैली और विषय की गम्भीरता को देखते हुए यह कहा गया है कि श्राचारांग उपलब्ध श्रागमों में सबसे प्राचीन है । "आचारांग ग्रागम - साहित्य में सर्वाधिक प्राचीन है । उसमें वरिणत श्राचार मूलभूत है और वह महावीर युग के अधिक सन्निकट है । "2 श्राचारांग के इन 323 सूत्रों में से ही हमने 129 सूत्रों का चयन 'आचारांग चयनिका' शीर्षक के अन्तर्गत किया है । इस चयन का उद्देश्य पाठकों के समक्ष प्राचारांग के उन कुछ सूत्रों को प्रस्तुत करना है, जो मनुष्यों में अहिंसा, सत्य, समता और जागृति 1. वर्तमान में 8 अध्ययन ही प्राप्त हैं, 7वीं अध्ययन अनुपलब्ध है । 2. जैन आगम - साहित्य : मनन और मीमांसा, पृष्ठ, 60. चयनिका ] [ v

Loading...

Page Navigation
1 ... 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 ... 199