Book Title: Acharang Sutram Part 02
Author(s): Jayprabhvijay, Rameshchandra L Haria
Publisher: Rajendra Yatindra Jainagam Hindi Prakashan
View full book text
________________ स्तम्भ श्री राजेन्द्र यतीन्द्र जैनागम हिन्दी प्रकाशन (श्री राजेन्द्र सुबोधनी आहोरी हिन्दी टीका) प्रथम आगम सूत्र आचारांग के द्वितीय भाग के सुकृत में द्रव्य सहयोगी शाह वागरेचा मुथा कुंदणमल मिश्रीमलजी धर्मपत्नी फेन्सीबाई, सुपुत्र सुरेशकुमार, जगदीशकुमार, पुत्रियां प्रवीणा, संगीता, प्रियंका, ममता, सोमा, पूर्णा... आहोर... वागरेचा कुंदणमलजी मिश्रीमलजी आहोर (राजस्थान) श्री नथमलजी लालचंदजी परम पूज्य व्याख्यान वाचस्पति जैनाचार्य श्रीमद्विजय यतीन्द्रसूरीश्वरजी महाराज के परम भक्त थें एवं आपने गुरुदेव के आदेश से शासन के अनेक कार्य किये है... वर्तमान में श्री पारसमलजी प्रवासी आहोर संघ के अध्यक्ष है। शाह पारसमलजी रिखवचंदजी पोरवाल आहोर