Book Title: Achalgaccha ka Itihas
Author(s): Shivprasad
Publisher: Parshwanath Vidyapith

View full book text
Previous | Next

Page 141
________________ अचलगच्छ-गोरक्षशाखा अचलगच्छ की विभिन्न शाखाओं में गोरक्षशाखा भी एक है। अचलगच्छ के १५ वें पट्टधर आचार्य भावसागरसूरि (वि०सं० १५६७ - १५८३) के शिष्य सुमतिसागर इस शाखा के प्रवर्तक माने जाते हैं। इस गच्छ में हेमकान्ति, गुणसागर, पुण्यरत्न, गुणरत्न, क्षमारत्न, ज्ञानसागर, मतिसागर, जयसागर आदि कई विद्वान् मुनिजन हो चुके हैं। जैसा कि इस शाखा के नाम से प्रतीत होता है शाखा के आदिपुरुष सुमतिसागर द्वारा किसी गाय की रक्षा करने के कारण उनका शिष्य समुदाय गोरक्षशाखा के नाम से जाना गया होगा। यह शाखा कब और कहां अस्तित्त्व में आयी, इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं मिलती। इस शाखा के आदिपुरुष सुमतिसागर द्वारा रचित न तो कृति ही मिलती है और न ही इस सम्बन्ध में कोई उल्लेख ही प्राप्त होता है। ठीक यही बात इनके शिष्य गजसागर (वि० सं० १६०३ - १६५९ ) के बारे में भी कही जा सकती है तथापि इनकी परम्परा में हुए विभिन्न रचनाकारों ने इनका सादर उल्लेख किया है। गजसागर के शिष्य गुणसागर हुए जिन्होंने अपने गुरु की स्मृति में गजसागरसूरिनिर्वाणरास १ ( रचनाकाल - वि० सं० १७वीं शती का अंतिम चरण ) की रचना की। गुणसागर द्वारा लिखित हंसाउलीरास की भी एक प्रति प्राप्त हुई है । २ गजसार के दूसरे शिष्य पुण्यरत्न हुए। इनके द्वारा रचित सनत्कुमाररास और सुधर्मास्वामीरास नामक कृतियां प्राप्त होती हैं। सनत्कुमाररास की प्रशस्ति में रचनाकार ने अपनी गुरु-परम्परा, रचनाकाल आदि का स्पष्ट उल्लेख किया है, जो इस प्रकार है : विधिपक्ष गच्छनउ राजा, श्री आर्यरक्षत सूरिंद रे, गुण अराणि तपगुणतिलउ सोल कला जस्यो वद रे । तस पाटिं जयसिंहसूरि धर्मघोषसूरि तास, महिंदसींह वली गुणभर्यउ, जेणइ जनना पहउचाड़ा आस । तिणइ अनुक्रमिं अवतर्या श्री सुमतिसागरसूरि सार रे, श्रीगजसागरसूरि तस तणइ, पाटिं जाणउ उदार रे । तास सीस अ जाणज्यो, पुण्यरत्नसूरि कहि रास रे, Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210 211 212 213 214 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240