________________
___ २१२]
विद्यार्थी जैनधर्म शिक्षा। भा०-अज्ञानी कर्मोको करते हुए कर्मका भय नहीं करने है। धीर पुरुष क्रियारहित आत्मानुभवके द्वारा कर्मोको क्षय करने है । लोभरहित संतोषी पण्डितजन पाप नहीं करते है । नाणस्स सव्वस्स पगासणाय अण्णाण मोहस्स विवजणाए । रागस्स दोसस्स यतखएणं एगंतसविखं समुवेड मोक्ख ॥२१-१८
भा०-सर्व ज्ञानके प्रकाश होनम, जान व मोहके छूट __ जानेसे, रागद्वेषके क्षय हो जानसे परम सुखरूप मोक्षकी प्राप्ति होती है। आत्मध्यान व अहिंसाकी पुष्टि इन गाथाओंमे है।
शिष्य-क्या दिगम्बर जैन शास्त्रोंसे कुछ ऐसा साहित्य बतायेंगे?
शिक्षक-यदि आपकी इच्छा है तो कुछ उपयोगी साहित्य नीचे दिया जाता है
योगसारमें श्री योगेंद्राचार्य कहते हैजो णिम्मल अप्पा मुणइ वयसंजमुजुत्तु । तउ लहु पावइ सिद्ध सुहु इउ निणणाहह बुत्तु ॥ ३०॥
भावार्थ-जो व्रत व संयमको पालते हुए निर्मल आत्माको अनुभव करता है सो शीघ्र ही सिद्धके सुखको पाता है ऐसा जिनेन्द्र कहते है।
धम्मरसायणमें श्री पद्मनंदि मुनि कहते हैजियकोहो जियमाणो जियमायालोहमोह जियमयओ। जियमच्छरो य जम्हा तम्हा णाम जिणो उत्तो ॥ १३५॥
भावार्थ-जो क्रोध, मान, माया, लोभ, मोह, मद, मत्सर आदिको जीतता है वही जिन है।