Book Title: Vidyarthi Jain Dharm Shiksha
Author(s): Shitalprasad
Publisher: Shitalprasad

View full book text
Previous | Next

Page 247
________________ जैन और बौद्ध धर्म । | २२७ 1 referred to the Sihanada Sutaa. I am inclined to agree that these abservances were gone through after the Bodhisatta had left his home In another place it is stated "Aham Bodhistato simano which clearly shows that he practiced these austerities, whilst he was struggling for Buddhahood 33 भावार्थ मैने सिंहनाद सून देखा, मै इस बात से सहमत हूं कि ये सब क्रियाएं बोधिसत्वने घर छोडनेपर की थीं । दूसरे स्थानपर लिखा है "मैं बोधिसत्व श्रमण " इससे साफर प्रगट है कि उन्होंने इन तपस्याओको उसी समय अभ्यास किया था जब वे बुद्धत्व के लिये उद्यम कर रहे थे । ऐसा अनुमान किया जाता है कि गौतमबुद्धने शक्तिसे अधिक तप कर लिया था । जैन शास्त्रोंकी आज्ञा है कि शक्तिके अनुसार T उतना बाहरी तप करे जिससे आत्मामें आनन्द वर्ते, क्लेशभाव न पैदा | आत्मध्यानकी सिद्धिके लिये बाहरी तप किया जाता है । जैसा श्री अमृतचंद्र आचार्य पुरुषार्थसिद्धयुपायमें लिखते है - चारित्रान्तर्भावात् तपोऽपि मोक्षगमागमे गढितम् । अनिगूहित निजवीर्यैस्तदपि निषेव्यं समा हितस्यान्तैः ॥ १९७ भा०-तप भी चारित्र के भीतर गर्भित है । आगममें इसे भी मोक्षमार्ग कहा है। अपने मनको समताभावमें रखनेवालों को अपनी शक्तिके अनुसार उसे पालना चाहिये । अधिक तप करने से गौतमबुद्धकी समझमें इस बाहरी कठिन तपस्या से आकुलता होगईं। उनकी समझमें यही आया कि वस रखके बाहरी सुगम मार्गपर चलते हुए भी आत्माका ध्यान किया जासक्ता है । इसीसे गौ मबुद्धकी पाली पुस्तकोंमें भी लिन है कि बुद्धने SUP

Loading...

Page Navigation
1 ... 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270 271 272 273 274 275 276 277 278 279 280 281 282 283 284 285 286 287 288 289 290 291 292 293 294 295 296 297 298 299 300 301 302 303 304 305 306 307 308 309 310 311 312 313 314 315 316 317