Book Title: Tirthankar Mahavira aur Unki Acharya Parampara Part 2
Author(s): Nemichandra Shastri
Publisher: Shantisagar Chhani Granthamala

View full book text
Previous | Next

Page 365
________________ चतुस्त्रिशत्तम पर्व में चक्रवर्ती कैलाससे उतरकर अयोध्याकी ओर बढ़ता है । यहाँ चक्ररत्न नगरीके भीतर प्रविष्ट नहीं होता, निमितज्ञानियों द्वारा भाइयों को विजित करने की बात झालकर करत उके पास दूत भेजता है । बाहुबलीको छोड़ भारत के अन्य सब भाई ऋषभदेवके चरणमूलमें जाकर दीक्षित हो जाते हैं । पञ्चत्रिंशत्तमपत्र में बाहुबलिद्वारा भरतका युद्ध निमन्त्रण स्वीकार कर लिया जाता है । षट्त्रिंशत्तम पर्व में भरत और बाहुबलिके नेत्र, जल और मल्लयुद्धका वर्णन आया है । उक्त तीनों युद्धों में बाहुबलिको विजयी देखकर भरत कुपित हो चक्ररत्नका उपयोग करते हैं, जिससे बाहुबलि विरक्त हो जिनदीक्षा ग्रहण कर लेते हैं । सप्तत्रिंशत्तम पर्व में चक्रवर्तीके अयोध्या नगरीमें प्रवेशका वर्णन आया है । अष्टत्रिंशत्तम पर्वमे भरतद्वारा अणुव्रतियोंको अपने घर बुलाये जानेका उल्लेख आता है। भरत इस सन्दर्भ में ब्राह्मण वर्णकी स्थापना करते हैं । एकोनचत्वारिंशत्तम और एकचत्वारिंशत्तम पर्वो में क्रियाओं और संस्कारोंका वर्णन आया है । द्विचत्वारिंशत्तम पदमें राजनीति और वर्णाश्रमधर्मका उपदेश अंकित है । त्रिचत्वारिंशत्तम और चतुश्चत्वारिंशत्तम पर्वो में जयकुमारका सुलोचनाके स्वयंवर में सम्मिलित होना तथा अन्य राजाओंके साथ युद्ध करनेका वर्णन आया है । I पञ्चचत्वारिंशत्तम पर्व में जयकुमार और सुलोचनाके प्रेम-मिलनका चित्रण आया है । जयकुमार सुलोचनाको पटरानी बनाता है । षट्चत्वारिंशत्तमपर्व में जयकुमार और सुलोचनाके अपने पूर्व भवका स्मरणकर मूर्छित होनेका वर्णन आया है । अन्तिम सप्तचत्वारिंशत्तम पर्व में पूर्वभवावलीको चर्चा करते हुए कहा है कि जयकुमार संसारसे विरक्त हो जाता है और दीक्षित हो ऋषभदेव के समवशरण में गणवरपद प्राप्त करता है । चक्रवर्ती भरत दाक्षा ग्रहण करता है, और उसे तत्काल केवलज्ञानकी प्राप्ति होती है। भगवान ऋषभदेव अन्तिम बिहार करते हैं और कैलासपर्वतपर उन्हें निर्वाणप्राप्ति हो जाती है । इस प्रकार आदिपुराण में ऋषभदेव के दस पूर्वभवोंकी कथाएँ आयो है । दोनों शलाकापुरुषोंका विस्तृत जीवन-परिचय इस पुराण में अकित है। इस ग्रन्थके ४२ वर्ष (वर्ग) जिनसेनने लिखे हैं और उनको मृत्यु हो जानेपर शेष पाँच पर्व उनके शिष्य गुणभन्ने लिखे हैं । सम्पूर्ण ग्रन्थ 'महापुराण' के नामसे प्रसिद्ध है और सुयोग्य गुरु-शिष्य को यह अनुपम कृत्ति मानी जाती है । ३. जयधवलाटोका कषायप्राभूत के प्रथम स्कन्धको चारों विभक्तियों पर जयधवला नामको श्रुतषर और सारस्वताचार्य: ३४७

Loading...

Page Navigation
1 ... 363 364 365 366 367 368 369 370 371 372 373 374 375 376 377 378 379 380 381 382 383 384 385 386 387 388 389 390 391 392 393 394 395 396 397 398 399 400 401 402 403 404 405 406 407 408 409 410 411 412 413 414 415 416 417 418 419 420 421 422 423 424 425 426 427 428 429 430 431 432 433 434 435 436 437 438 439 440 441 442 443 444 445 446 447 448 449 450 451 452 453 454 455 456 457 458 459 460 461 462 463 464 465 466 467 468 469 470 471