________________
१५६ श्री तत्त्वज्ञान तरंगिणी सप्तम अध्याय पूजन निज स्वशक्ति का बार बार आस्वाद न मंगलकारी है । भौतिक वैभव की आशा बिन निजात्मा गुणधारी है ||
(90) अशुद्धं कथ्यते स्वर्णमन्यद्रव्येण मिश्रितम् ।
व्यवहारं समाश्रित्य शुद्धं निश्चयतो यथा ॥१०॥ अर्थ- जिस प्रकार व्यवहारनय से शुद्ध भी सोना अन्य द्रव्य के मेल से अशुद्ध और निश्चयनय से शुद्ध कहा जाता है। १०. ॐ ह्रीं शुद्धानन्दचामीकरचिद्रूपाय नमः ।
प्रभुस्वरूपोऽहम् । जैसे सोना शुद्ध संग पर से अशुद्ध हो जाता है । जब संयोग छोड़ देता तब यही शुद्ध कहलाता है | परम शुद्ध चिद्रूप शक्ति का मुझको अब विश्वास हुआ ।
परम ज्ञान का सुमुद्र पाया निज में आज निवास हुआ॥१०॥ ॐ ह्रीं सप्तम अधिकार समन्वित श्री तत्त्वज्ञान तरंगिणी जिनागमाय अयं नि. ।
(११)
युक्तं तथाऽन्यद्रव्येणाशुद्धं चिद्रूपमुच्यते ।
व्यवहारनयात् शुद्धं निश्चयात् पुनरेव तत् ||११|| अर्थ- उसी प्रकार शुद्ध भी चिद्रूप कर्म आदि निकृष्ट द्रव्यों के सम्बन्ध से व्यवहारनय की अपेक्षा अशुद्ध कहा जाता है। और वही शुद्ध निश्चय की अपेक्षा शुद्ध कहा जाता
११. ॐ ह्रीं अन्यद्रव्यसम्पर्करहितशुद्धचिद्रूपाय नमः ।
विभुस्वरूपोऽहम् । त्यों व्यवहाराधीन शुद्ध चिद्रूप अशुद्ध कहाता है । जब निश्चय स्वरूप होता है तब यह शुद्ध कहाता है || परम शुद्ध चिद्रूप शक्ति का मुझको अब विश्वास हुआ ।
परम ज्ञान का सुमुद्र पाया निज में आज निवास हुआ||११॥ ॐ ह्रीं सप्तम अधिकार समन्वित श्री तत्त्वज्ञान तरंगिणी जिनागमाय अर्घ्य नि. ।