________________
३६८ श्री तत्त्वज्ञान तरंगिणी अष्टादशम अध्याय पूजन पूर्ण शुद्ध हूं तन प्रमाण हूँ गुण अनंत ज्ञानादि सहित । अविकल्पी हूं अमूर्तिक हूं पंचेन्द्रिय से पूर्ण रहित !!
शुद्ध चिद्रूप के ध्यानी जगत में विरले होते हैं । किन्तु वे जो भी होते हैं एक दिन सिद्ध होते हैं | शुद्ध चिद्रूप के स्वामी जगत के जीव सारे हैं
मगर अज्ञान के कारण ह्रदय मिथ्यात्व धारे हैं ||१३||
ॐ ह्रीं अष्टादशम अध्याय समन्वित श्री तत्वज्ञान तरंगिणी जिनागमाय अर्घ्यं नि. ।
(१४) जिनालयेषु सर्वेषु गत्वा कृवचनादिकम् ।
ततो लब्धा नरत्वं च रत्नत्रयविभूषणम् ||१४||
१४. ॐ ह्रीं जिनालयादिगमनविकल्परहितशुद्धचिद्रूपाय नमः ।
निजालयोऽहम् । विधाता
जिनालय पूजते हैं वे मनुज भव फिर से पाते हैं । रत्नत्रय पूर्ण पाते हैं ध्यान चिद्रूप ध्याते हैं ॥ शुद्ध चिद्रूप का उपवन सुरभि गुण से ये हैं संयुत । गंध जो इनकी लेता है वही होता है शिवसुख युत ॥ शुद्ध चिद्रूप के स्वामी जगत के जीव सारे हैं
मगर अज्ञान के कारण ह्रदय मिथ्यात्व धारे हैं ||१४||
ॐ ह्रीं अष्टादशम अध्याय समन्वित श्री तत्वज्ञान तरंगिणी जिनागमाय अर्घ्यं नि. ।
(१५)
शुद्धचिद्रूपसद्ध्यानबलात्कृत्वा विधिक्षयं ।
सिद्धस्थानं परिप्राप्य त्रैलोक्यशिखरे क्षणात् ॥१५॥
१५. ॐ ह्रीं विधिक्षयविकल्परहितशुद्धचिद्रपाय नमः ।
निर्विधिस्वरूपोऽहम् । विधाता