Book Title: Tattvagyan Tarangini Vidhan
Author(s): Rajmal Pavaiya
Publisher: Taradevi Pavaiya Granthmala

View full book text
Previous | Next

Page 363
________________ ३५४ श्री तत्त्वज्ञान तरंगिणी सप्तदशम अध्याय पूजन द्रव्य प्राण से सदा प्रथक है शुद्ध चेतना प्राण सहित । नव तत्त्वों छह द्रव्यों मे सर्वोत्तम है परभाव रहित ॥ हित अहित विवेकी हैं वे चिद्रूप शुद्ध में रत ही । . विद्वान निराकुल सुख को पाते हैं निज शाश्वत ही ॥ ऐसा सुख अन्य मनुज को मिलता है नहीं कभी भी । पाता वह सौख्य अनाकुल ध्याता चिद्रूप जभी भी ॥२०॥ ॐह्रीं भट्टारकज्ञानभूषणविरचिततत्त्वज्ञानतरंगिण्यां शुद्धचिद्रूपरुचयेसुखस्वरूप प्रतिपादकसप्तदशाध्याये सहजानन्दोकस्स्वरूपाय पूर्णायू निर्वपामीति स्वाहा । महाअy _छंद गीतिका ज्ञान भाव महान का आनंद ही कुछ और है । एक शुद्ध महान निज चिद्रूप ही सिर मौर है || चिद्रूप का जो ध्यान करते वही पाते मोक्ष सुख । जो न इसको जानते है वही पाते विविध दुख | इसलिए चिद्रूप निज का ध्यान करना चाहिए । शुद्ध बुद्ध स्वरूप मय निर्वाण पाना चाहिए | छंद गीत रसिक चेतन सुनो मेरी । स्वपरिणति क्यों नहीं हेरी || कहाँ तुम जा रहे बोलो । लगा संसार की फेरी ॥ भूल अपना स्वभावी बल । बने हो तुम सदा निर्बल || ये परिणति मोह दुष्टा है । इसी ने आत्मा घेरी ॥ विभावी विष ही पीते हो । ज्ञान से पूर्ण रीते हों ॥ अभी तुम त्याग दो इसको । करो मत तुम तनिक देरी॥ अनंतों गुण के स्वामी तुम । शुद्ध हो निज विरामी तुम ॥ शुद्ध चिद्रूप छवि देखो । जिसे सिद्धों ने भी टेरी || दोहा महाअर्घ्य की भावना भी मंगलमय होय । परम शुद्ध चिद्रूप को पाये जो भी जोय || -

Loading...

Page Navigation
1 ... 361 362 363 364 365 366 367 368 369 370 371 372 373 374 375 376 377 378 379 380 381 382 383 384 385 386 387 388 389 390 391 392 393 394