________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
( ११० ) घृत, मिसरी, केसर इनको मिलाकर गर्म करके सूंघना इसमें बहुत हितकारी है। पेठे का पाक खाना चाहिये ।
अपथ्य
पाण्डु रोग।
( Anaemia. ) ताजी हवा और हलका भोजन इस रोग का असली पथ्य है।
इस रोग में अन्न बन्द करके केवल दृध ही कुछ दिन सेवन करना लाभदायक जल्दी होता है ।
पथ्य हलका भोजन
भारी अन्न । भूख से कम भोजन
मिठाई।
सीरा। दस्त लगाना (प्रारम्भ में) डोठा। जव-जुना
पूड़ी। गेहूं
चीलड़ा। चावल
घृत अधिक लेना। मंग
बार बार खाना। तुहर दाल
हींग। चंदलिया
उड़द । बैंगन (पीलीये में नहीं) खटाई। आंवला
'गर्म चीजें। 'पान ।
For Private And Personal Use Only