Book Title: Nagri Pracharini Patrika Part 13
Author(s): Gaurishankar Hirashankar Oza
Publisher: Nagri Pracharini Sabha

View full book text
Previous | Next

Page 60
________________ ४४६ नागरीप्रचारिणी पत्रिका गश सो उठे जब राम पास अनुज गिरा देख । अनेक सर बिधे रुंधे से प्राण हैं बिसेख ॥ ब्रह्मा के बचन को पाला । सुषेण संजीवनी माला ।। सुपर्ण आए साँप सीस को ढाला । सखा कहके भेंट बैठाला ।। निवृन उठे सभी सेन सम्हाला ॥४५॥ धीरज दिया टंकार कर चिक्कार कपि करे। सुन भूपती भुवनपति भूतों के पति डरे ॥ रावण को संभ्रम ने घेरा । उठे सब कहता है चेरा॥ राम आय लंका द्वार पर डेरा । लंकेशजाना मौत है मेरा ॥ ललकार धूम्राक्ष लड़ने को प्रेरा ॥४६॥ धूम्राक्ष को निकलते होता है अपसगुन् । मुकर जाना मरणा है सनमुख देखे हनुमन् ॥ बानों की बरसात बरसाई । बंदर मारे फौज भगाई ॥ यह देख हनुमान शिला उठाई । निशिचर ने गदा चलाई। बचाय मारी शिला मौत ही पाई ॥४७॥ धूम्राक्ष मरा सुनकर रावण को चढ़ा काल । बज्रदंष्ट्र भेजा रघुबर को मार डाल ॥ फौजें अपनी संग ले चढ़ता । सगुन् भोड़े देख को डरता ॥ दखिन दरवाजे अंगदो लड़ता । अगिन औकाल सा बढ़ता ॥ देख अंगद भी ललकार को भिड़ता ॥४८॥ एक पेड़ कपि ने फेंका निशिचर ने दीना तोड़। नग-शृंग चलाए रथ पर तिल तिल सा दीना फोड़। कूदा निशिचर लपटाना । कुस्ती मुकी हारा जाना ॥ उठाय वेगा ढाल लड़ना ठाना । अंगदखाईचोट घुमड़ाना ॥ __ सँभाल मारी तेग सीस मिन्नाना ॥४॥ ४५-सुपर्ण =गरुड़। निवृन = (निव्रण) व्रण या घाव से रहित । Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118