Book Title: Nagri Pracharini Patrika Part 13
Author(s): Gaurishankar Hirashankar Oza
Publisher: Nagri Pracharini Sabha

View full book text
Previous | Next

Page 72
________________ ४५८ नागरीप्रचारिणी पत्रिका गिरे प्राणहीन से होकर । रघुबर ने बानों से मोह कर॥ हनुमान भेजा उत्तर राम ने रोकर । जड़ सो गिरिको ल्याया नौकर।। संजीवनी दीनी उठे मुख धोकर ॥१०४॥ रथ बैठ आया रावन अस्तर चलोवता। रघुनाथ दिहा तोड़ इंद्र रथ भेजावता ॥ बानों सों रावन खिजलाया। राहु रामचंद दबाया । तीनोंभुवन में उत्पात देखाया । बझै सो त्रिशूल तोड़ाया । राम बाण सो अचेत भगाया ॥१०॥ रावन को चेत होते रथवान से कहा। तैंने क्यों मुझे भगाया घायल सुने सहा ॥ दीना है इनाम का गहना । ले चल राम साम्हने रहना ।। दुशमन मारेगा यामार कोरहना । अगस्त के उपदेश को चहना ॥ श्री सूर्यनारायण को ब्रह्म कर कहना ॥१०६॥ रथवान ने रथ चलाय को जब राम पर पिला । अंत्रिख सों देव देखे थलहल से रथ चला ॥ सगुन मरने के जाने । रथ फेरते धूल नहाने । रावन रथ के निशान फहराने । रघुबर की सहाय बेखाने । हुलास दिल में सभी देव बखाने ॥१०७॥ लड़ने लगे रथ दोनों निशिचर बंदर खड़े। मरना है कहे रावन मारन को राम लड़े। दोनों बीर बान चलावें । रावन ध्वजा काट गिरावें॥ राम रावण का निशान उठावें । बानों का पिंजर सा छावें ॥ दौड़ाय रथ को रथ के साथ सटावें ॥१०॥ गटपट भए रथ दोनों घोड़े लिपट लड़े। गदा मुशल पटा त्रिशूल राम पर झड़े। १०७-अंत्रिख = (अंतरिक्ष) आकाश । Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118