Book Title: Nagri Pracharini Patrika Part 13
Author(s): Gaurishankar Hirashankar Oza
Publisher: Nagri Pracharini Sabha

View full book text
Previous | Next

Page 75
________________ प्रेमरंग तथा प्राभासरामायण श्रीराम राज बैठे ऐंठे न सुने कोय । धन्य धान्य भरी धरनी करनी स्वधर्म होय ॥ अधर्म का लेश न जाना । जन ने जग में राम बखाना । देव मुनिगन सबने इष्ट सा माना। धर्मादिक पदार्थ जिन पाना ॥ 'प्रेमरंग' गाए अनायास तर जाना ॥११॥ इति श्री आभासरामायणे युद्धकांड: समाप्तः । उत्तरकांड (रागिनी परज का जंगला, ताल धीमा तिताला, छंद रेखता*) मिला जब राज रघुबर को । मुनी सभी आए मिल कर को॥ मरे कहते हैं निशिचर को । लछमन धन धन कहैं फिर कों ॥१॥ प्रभु पूछे हैं धन रख का । कहो बरदान सब बल का ॥ कहें हैं अगस्त पुलस्त कुल का । जनम बीते लंकेश्वर का ॥२॥ अज के हेतीसों विद्युतकेश । उसे सुत साँब दिया सोसुकेश । उसे सुत तीन हुए सो लंकेश । चढ़ाए रन मों जिन हर कों ॥३॥ *क प्रति में उत्तरकांड के प्रारंभ में भी निम्नलिखित पाँच दोहे अधिक हैं [ व्याहृति ] जिहि बेद कही वही सरूप धर राम । निमिख गोमती-तीर जग कीन्ह मुनि विश्राम ॥ भूदेव बानर लंकपति जनक कैकयाधीश । मुनि मिल सेवत चरन युग भ्रात मित्र अवधीश ॥ भुवपति दीनदयाल प्रभु रावन मारन काज । रघुपति सियपति श्रीपति कहें लव-कुश सिरताज ॥ बनके शिष्य वल्मीकि के आदि-काव्य श्रुति नाम । चौबिस सहस की संहिता सात कांड सरनाम ॥ स्वर्ग मृत्यु पाताल में राम नाम विश्राम । ऐसे हुए न होपंगे सजन मन अभिराम ॥ Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118