Book Title: Nagri Pracharini Patrika Part 13
Author(s): Gaurishankar Hirashankar Oza
Publisher: Nagri Pracharini Sabha

View full book text
Previous | Next

Page 64
________________ ४५० नागरीप्रचारिणी पत्रिका ऋषभ कपि पाँच मिल पाए । पाँचों को बेदम सोलाए ॥ अंगद कैएक पहाड़ बरसाए । निशिचर तिल तिल उड़ाए । त्रिशूल मारा अंगद छोड़ बचाए ॥६४॥ अंगद उछल तमाचा लगतेहि घुम गिरा । उठ हँस को एक डुच सों कपि को गिराय फिरा ॥ बंदर का बिछौना कीना । सुग्रीव को साम्हने लीना ॥ छाती में भिन्नाय त्रिशूल को दीना। हनूमान ने अधर में छीना॥ दो टूक कीया लागन न दीना ॥६५॥ चिढ़ को पहाड़ फेंका सुग्रीव को लागा। उठाय ले चला लंका मो टुक धीर सों बीर जागा ॥ मनसूबा कर कूख को फाड़ा । कानों नाकों नोच उखाड़ा। डरपाय रघुबर सरन में ठाड़ा । नकटे ने मुग्दल को झाड़ा । भगाए बंदर धर लीना धाड़ा ॥६६।। साथ ले बिछाय आवता लछमन अड़े लड़े। सर सो रिझाय राम को देखाय दिए खड़े॥ अचल सा अचल पर धाया । निशिचर बंदर दोनों खाया ॥ हाथ आया मुख में डाल चबाया । रघुबर ने अस्तर चलाया ॥ घुमता आया लोहू माँस नहाया ॥६॥ निशिचर ने कहा राम मैं बिराध नहीं कबंध । बाली नहीं न मारिच मैं कुंभकरन धुंध ॥ मुग्दल से मैं देव भगाए । कहते दोनों हाथ उड़ाए ॥ धाय आए दोनों पाव कटाए । सच्चा राम बान चलाए । सिर काट लंका द्वार बाट छेकाए ॥६॥ बाजे बजाय देव पुहुप पावस बरखें। गंधर्व नाग यक्ष मुनी देखें हरखें ॥ Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118