Book Title: Vairagya Path Sangraha
Author(s): Kundkund Digambar Jain Mumukshu Mandal Trust Tikamgadh
Publisher: Kundkund Digambar Jain Mumukshu Mandal Trust Tikamgadh

View full book text
Previous | Next

Page 20
________________ वैराग्य पाठ संग्रह मैंने छली और मायावी, हो असत्य आचरण किया । पर निन्दा गाली चुगली जो, मुँह पर आया वमन किया || १०|| निरभिमान उज्ज्वल मानस हो, सदा सत्य का ध्यान रहे । निर्मलजल की सरिता सदृश, हिय में निर्मलज्ञान बहे ॥ ११ ॥ मुनि चक्री शक्री के हिय में, जिस अनन्त का ध्यान रहे । गाते वेद पुराण जिसे वह, परम देव मम हृदय रहे ॥ १२ ॥ दर्शन ज्ञान स्वभावी जिसने, सब विकार ही वमन किये। परम ध्यान गोचर परमातम, परम देव मम हृदय रहे ॥ १३ ॥ जो भवदुःख का विध्वंसक है, विश्वविलोकी जिसका ज्ञान । योगी जन के ध्यानगम्य वह, बसे हृदय में देव महान || १४ || मुक्तिमार्ग का दिग्दर्शक है, जन्म-मरण से परम अतीत । निष्कलंक त्रैलोक्य दर्शि वह, देव रहे मम हृदय समीप ॥ १५ ॥ निखिल विश्व के वशीकरण वे, राग रहे ना द्वेष रहे। शुद्ध अतीन्द्रिय ज्ञानस्वरूपी, परम देव मम हृदय रहे || १६ || देख रहा जो निखिल विश्व को, कर्मकलंक विहीन विचित्र । स्वच्छ विनिर्मल निर्विकार वह, देव करे मम हृदय पवित्र ||१७|| कर्मकलंक अछूत न जिसका, कभी छू सके दिव्य प्रकाश । मोहतिमिर को भेद चला जो, परमशरण मुझको वह आप्त ॥ १८ ॥ 18 " जिसकी दिव्यज्योति के आगे फीका पड़ता सूर्य प्रकाश । स्वयं ज्ञानमय स्वपर प्रकाशी, परमशरण मुझको वह आप्त ॥ १९ ॥ जिसके ज्ञानरूप दर्पण में, स्पष्ट झलकते सभी पदार्थ । आदि-अंत से रहित शांत शिव, परमशरण मुझको वह आप्त ॥ २० ॥ जैसे अग्नि जलाती तरु को, तैसे नष्ट हुए स्वयमेव । भय-विषाद-चिन्ता सब जिसके, परमशरण मुझको वह देव ॥२१॥ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124