Book Title: Vairagya Path Sangraha
Author(s): Kundkund Digambar Jain Mumukshu Mandal Trust Tikamgadh
Publisher: Kundkund Digambar Jain Mumukshu Mandal Trust Tikamgadh

View full book text
Previous | Next

Page 33
________________ वैराग्य पाठ संग्रह इस सम्बन्धी विपरीत मान्यता से, संसार बढ़ाया है । निज तत्त्व समझ में आने से, समरस निज में ही पाया है ॥ अशुचि भावना है ज्ञानदेह पावन मेरी, जड़देह राग के योग्य नहीं । यह तो मलमय मल से उपजी, मल तो सुखदायी कभी नहीं ॥ भो आत्मन् श्री गुरु ने रागादिक को अशुचि अपवित्र कहा । अब इनसे भिन्न परम पावन, निज ज्ञानस्वरूप निहार अहा ॥ आस्रव भावना मिथ्यात्व कषाय योग द्वारा, कर्मों को नित्य बुलाया है। शुभ-अशुभभाव क्रिया द्वारा, नित दुख का जाल बिछाया है ।। पिछले कर्मोदय में जुड़कर, कर्मों को ही छोड़ा बाँधा । ना ज्ञाता-दृष्टा मात्र रहा, अब तक शिवमार्ग नहीं साधा ॥ संवर भावना मिथ्यात्व अभी सत् श्रद्धा से व्रत से अविरति का नाश करूँ । मैं सावधान निज में रहकर, निः कषाय भाव उद्योत करूँ । शुभ - अशुभ योग से भिन्न, आत्म में निष्कम्पित हो जाऊँगा । संवरमय ज्ञायक आश्रय कर, नव कर्म नहीं अपनाऊँगा ॥ निर्जरा भावना नव आस्रव पूर्वक कर्म तजे, इससे बन्धन न नष्ट हुआ । अब कर्मोदय को ना देखूँ, ज्ञानी से यही विवेक मिला || इच्छा उत्पन्न नहीं होवें, बस कर्म स्वयं झड़ जावेंगे। जब किञ्चित् नहीं विभाव रहें, गुण स्वयं प्रगट हो जावेंगे ॥ लोक भावना परिवर्तन पंच अनेक किये, सम्पूर्ण लोक में भ्रमण किया । ना कोई क्षेत्र रहा ऐसा, जिस पर ना हमने जन्म लिया || नरकों स्वर्गों में घूम चुका, अतएव आश सबकी छोडूं । लोकाग्र शिखर पर थिर होऊँ, बस निज में ही निज को जोहूँ ।। Jain Education International For Private & Personal Use Only 31 www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124