Book Title: Vairagya Path Sangraha
Author(s): Kundkund Digambar Jain Mumukshu Mandal Trust Tikamgadh
Publisher: Kundkund Digambar Jain Mumukshu Mandal Trust Tikamgadh

View full book text
Previous | Next

Page 51
________________ वैराग्य पाठ संग्रह ज्ञानाष्टक निरपेक्ष हूँ कृतकृत्य मैं, बहु शक्तियों से पूर्ण हूँ। मैं निरालम्बी मात्र ज्ञायक, स्वयं में परिपूर्ण हूँ । पर से नहीं सम्बन्ध कुछ भी, स्वयं सिद्ध प्रभु सदा । निर्बाध अरु निःशंक निर्भय, परम आनन्दमय सदा ॥ | १ || निज लक्ष से होऊँ सुखी, नहिं शेष कुछ अभिलाष है। निज में ही होवे लीनता, निज का हुआ विश्वास है | अमूर्तिक चिन्मूर्ति मैं, मंगलमयी गुणधाम हूँ । मेरे लिए मुझसा नहीं, सच्चिदानन्द अभिराम हूँ ॥ २ ॥ स्वाधीन शाश्वत मुक्त अक्रिय अनन्त वैभववान हूँ। प्रत्यक्ष अन्तर में दिखे, मैं ही स्वयं भगवान हूँ ॥ अव्यक्त वाणी से अहो, चिन्तन न पावे पार है । स्वानुभव में सहज भासे, भाव अपरम्पार है || ३ || श्रद्धा स्वयं सम्यक् हुई, श्रद्धान ज्ञायक हूँ हुआ। ज्ञान में बस ज्ञान भासे, ज्ञान भी सम्यक् हुआ ॥ भग रहे दुर्भाव सम्यक्, आचरण सुखकार है । ज्ञानमय जीवन हुआ, अब खुला मुक्ति द्वार है || ४ || जो कुछ झलकता ज्ञान में, वह ज्ञेय नहिं बस ज्ञान है। नहिं ज्ञेयकृत किंचित् अशुद्धि, सहज स्वच्छ सुज्ञान है | परभाव शून्य स्वभाव मेरा, ज्ञानमय ही ध्येय है । ज्ञान में ज्ञायक अहो, मम ज्ञानमय ही ज्ञेय है ||५|| ज्ञान ही साधन, सहज अरु ज्ञान ही मम साध्य है। ज्ञानमय आराधना, शुद्ध ज्ञान ही आराध्य है ।। ज्ञानमय ध्रुव रूप मेरा, ज्ञानमय सब परिणमन । ज्ञानमय ही मुक्ति मम, मैं ज्ञानमय अनादिनिधन || ६ || Jain Education International For Private & Personal Use Only 49 www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124