Book Title: Tattvavetta
Author(s): Pukhraj Sharma
Publisher: Hit Satka Gyanmandir

View full book text
Previous | Next

Page 10
________________ दो चार शब्द ऐसे तो अर्वाचीनों की जीवनी असंख्यात दृष्टिगोचर होती ही है, पर प्रस्तुत जीवनी का अध्ययन व मनन से जितना अगाध गूढतम विषयों का अनुभव होना सम्भव है, उतना शायद ही दूसरी जीवनी की पर्यालोचना से सम्भव हो । महामना पंन्यास श्री हितविजयजी महाराज साहब एक अलौकिक व्यक्तियों में से एक थे । आपके पवित्र विशाल हृदय में जितनी दयालुता, गम्भीरता, व उदारता थी । उसका अनेकों उल्लेख किया जाय तो भी अल्प ही मानना पडेगा । आपका अमूल्य समय ज्ञानाभ्यास के साथ योगाभ्यास में ही सार्थक हुआ है । आपने योगदर्शन आदि शास्त्रों का अध्ययन ही नहीं बल्कि तत्तद् विषयों का मननपूर्वक सच्चे परिणामों को पाकर महान् आदर्श पथ को दर्शाया है । आप की जैनागमरहस्यवेदिता तो ऐसी ही थी कि - आपश्री के करकमलों द्वारा दीक्षा पा परम विभूति के प्रसाद से सुप्रसिद्ध सागरानन्दसूरीश्वरजी महाराज जैनागमों का उद्धारपूर्वक पूज्यश्री का सार्वदिक आभारी रहे है । आपकी जीवन - घटना को पढ़ Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70