Book Title: Tattvavetta
Author(s): Pukhraj Sharma
Publisher: Hit Satka Gyanmandir

View full book text
Previous | Next

Page 61
________________ विशेष विवरण समय समय का काम करता रहता है । आयुष्य की कौन कह सकता है कि कब दीप में से तेल खत्म हो जायगा ? पंन्यासजी महाराज की भी यही हालात थी । सारा संघ को एकत्रित करके आपने कहा : ४९ : महानुभावो ! इस कालचक्र के मुख से कौन बच पाया है ? संसार में जिसने जन्म लिया है उसे एक बार मृत्यु को भेटना ही होगा । इस में शोक करने जैसी कोई बात नहीं है । आप लोग मेरे दोनों शिष्य बहुत छोटे है और विदेश भीं घूमे नहीं है, और इतना जानपना भी नहीं है इस लिये मेरे स्थान पर इन्हें समझ कर खूब सेवा - भक्ति करें, ताकि इनकी आत्मा को दुःख न हो और ठीक संयम पालन करते हुए अपना आत्मकल्याण कर सकें। इस पर संघने तथास्तु तथास्तु शब्दों की जडी लगा दी । पीछे पं. हिम्मतविजयजी को कहा कि भाई ! यह गुमान छोटा है, तेरे भरोसे है । दोनों हिलमिल कर सम्प। पूर्वक रहना । इस वीर की गद्दी को मैं तुम्हें सौंपता हूं । तूं इसे विशेष शोभायमान करना । जत और मत में सदाके लिये सावधान रहना । जहाँ भी तूं जायगा वहाँ तेरी विजय होगी । इस पर हिम्मतविजयजीने गुरुजी के चरणों में पड़ Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70