Book Title: Tattvavetta
Author(s): Pukhraj Sharma
Publisher: Hit Satka Gyanmandir

View full book text
Previous | Next

Page 37
________________ विशेष विवरण जाने की हुई | अतः आपने मरुधर देश की ओर प्रस्थान किया । सर्व प्रथम आपने गुजरात प्रान्त से सिरोही राज्य के आबू नामक प्रसिद्ध तीर्थ की ओर पधारें । यहाँ के देवमंदिरों के दर्शन कर आप मरूधर प्रदेश की ओर आगे बढे । : २५ : मारवाड में सर्व प्रथम आपका चातुर्मास सिरोही नगर में हुआ । सिरोही राज्य का प्रमुख नगर होने से बडा सुन्दर तथा विशाल नगर है । यहाँ श्रावकों के काफि तादाद में घर है । आपने यहाँ एक चातुर्मास किया । श्रावकोंने बडी श्रद्धा-भक्ति से आपकी सेवा तथा उपदेशों का अमूल्य लाभ प्राप्त किया । इस चातुर्मास के समाप्त होने पर आपने इसी प्रान्त की ओर विहार किया, जिसमें बरलूट, जावाल होते हुए मोटा गाँव में पहुंचे। यहाँ आप कुछ समय तक ठहरें । आपके आने के उपलक्ष में स्थानीय संघने उपधान का आयोजन किया। इस राज्य के प्रमुख प्रमुख नगर - जैसे पाडीव, कालन्द्री, शिवगंज आदि अनेक गामों के निवासी काफि संख्या में जन आये । और इस क्रिया-काण्ड तथा तपस्या में खूब भाग लिया । साथ आपको कालन्द्री शिवगंज, रोहिडा और पीण्डवारा के श्रावकोंने आग्रहपूर्ण विनती भी की । Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70